लाल सागर में इजराइली जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला:हूती विद्रोहियों ने 5 घंटे अटैक किया; गाजा में अब तक 10 हजार हवाई हमले हुए

तेल अवीव/वॉशिंगटन

इजराइल-हमास जंग धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी फैलती जा रही है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रविवार को यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में 3 जहाजों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इनमें से 2 इजराइल के जहाज बताए जा रहे हैं। इनका नाम यूनिटी एक्सपलोरेर और नंबर नाइन है। इसके अलावा यमन के होदायदा पोर्ट से 101 किलोमीटर दूर एक शिप कंटेनर को भी नुकसान पहुंचने की जानकारी है।

वहीं, अमेरिका ने कहा है कि उन्होंने लाल सागर में अपने युद्धपोत पर अटैक करने जा रहे 3 ड्रोन्स को मार गिराया। एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा है कि हूती विद्रोहियों की तरफ से किए गए हमले लगभग 5 घंटे तक जारी रहे। ये सुबह 10 बजे शुरू हुए थे। पिछले महीने हूती विद्रोहियों ने एक जहाज को हाइजैक कर लिया था, ये तुर्किये से भारत आ रहा था। हूतियों का कहना है कि वो इजराइली जहाजों पर हमले जारी रखेंगे।

लाल सागर में जहाजों पर हमले करने के बाद हूती विद्रोहियों ने बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली।

लाल सागर में जहाजों पर हमले करने के बाद हूती विद्रोहियों ने बयान जारी कर इसकी जिम्मेदारी ली।

जंग शुरू होने से अब तक इजराइल ने गाजा में 10 हजार हवाई हमले किए हैं। ये जानकारी इजराइली की डिफेंस फोर्सेस ने दी है। वहीं हमास ने कहा है कि गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 15,500 पार कर चुका है। वहीं, IDF ने कहा है कि उसने हमास के एक बटालियन कमांडर हाथम खोआजारी को ढेर कर दिया है। उसने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला करने वाली एक बटालियन को लीड किया था।

दक्षिण गाजा में भी इजराइली टैंक
उत्तरी गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चलाने के बाद अब इजराइली सेना दक्षिण की ओर बढ़ रही है। इसके लिए लोगों को कई इलाके खाली करने को कहा गया है। पिछले 24 घंटों में इजराइली बमबारी में गाजा के 316 लोग मारे गए हैं। जबकि 600 से ज्यादा घायल हैं। इजराइल की घरेलू खुफिया एजेंसी रोनेन बार ने वादा किया है कि वो लेबनान, तुर्किये से लेकर कतर में हमास को ढूंढ़कर मारेगी। चाहे इसमें कितने ही साल लगें।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने नया प्लान बनाया है और इस पर अमल भी शुरू कर दिया है। ‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक- IDF गाजा को कई हिस्सों में बांट रही है। इसके तहत वो हमास आतंकियों को अलग-थलग करने उन पर आखिरी हमला करना चाहती है।

इस बीच, लेबनान की तरफ से इजराइली शहरों पर हमले बढ़ गए हैं। अब वहां से एंटी टैंक मिसाइलें दागी जा रही हैं। इनमें कुछ इजराइली सैनिक घायल भी हुए हैं।

गाजा में ब्लॉकेड लगा रही IDF

  • फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक- IDF ने हमास के पूरे खात्मे का प्लान बनाया है। इसके कई चरण हैं। पहले फेज के तहत गाजा को कई हिस्सों में बांटा जा रहा है। इन्हें ब्लॉकेड स्ट्रैटेजी कहा गया है। इसका मकसद यह है कि हमास के आतंकी कई जगहों पर अलग-अलग टुकड़ों में बंट जाएं ताकि उन्हें खोजने में मुश्किल न हो।
  • IDF का ज्यादा फोकस साउथ गाजा पर है। यही वजह है कि यहां ग्राउंड ऑपरेशन के ठीक पहले एयर स्ट्राइक की जा रही हैं। इनमें चुनिंदा ठिकानों को निशाना बनाया जाता है और अगर आतंकी बचते हैं तो उसके फौरन बाद ग्राउंड फोर्सेस एक्शन में आ जाती हैं।

ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि वो इजराइल और गाजा के जमीनी हालात का पता लगाने जा रहा है। (फाइल)

ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि वो इजराइल और गाजा के जमीनी हालात का पता लगाने जा रहा है। (फाइल)

तस्वीरों में गाजा के हालात

रविवार को खान युनिस में हुए इजराइली बमबारी में घायल बच्चों को इलाज में नासेर अस्पताल लाया गया।

रविवार को खान युनिस में हुए इजराइली बमबारी में घायल बच्चों को इलाज में नासेर अस्पताल लाया गया।

मिस्र बॉर्डर के पास राफा इलाके में हुई स्ट्राइक में घायल एक फिलिस्तीनी बुजुर्ग ।

मिस्र बॉर्डर के पास राफा इलाके में हुई स्ट्राइक में घायल एक फिलिस्तीनी बुजुर्ग ।

खान युनिस के नासेर अस्पताल में डॉक्टर जमीन पर ही लोगों का इलाज करने को मजबूर हैं।

खान युनिस के नासेर अस्पताल में डॉक्टर जमीन पर ही लोगों का इलाज करने को मजबूर हैं।

बमबारी में घायल हुई अपनी मां के साथ फिलिस्तीनी बच्ची अल अक्सा अस्पताल में इलाज के लिए आई है।

बमबारी में घायल हुई अपनी मां के साथ फिलिस्तीनी बच्ची अल अक्सा अस्पताल में इलाज के लिए आई है।

गाजा बच्चों के लिए नर्क बनता जा रहा है। वो बमबारी से बच रहे हैं तो बीमारियों की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं।

गाजा बच्चों के लिए नर्क बनता जा रहा है। वो बमबारी से बच रहे हैं तो बीमारियों की चपेट में आकर जान गवां रहे हैं।

सीजफायर खत्म होने के 2 दिन के भीतर गाजा में फिर लाशों के ढेर लगने लगे हैं।

सीजफायर खत्म होने के 2 दिन के भीतर गाजा में फिर लाशों के ढेर लगने लगे हैं।

तस्वीर 2 साल के फिलिस्तीनी बच्चे लारिन हुसैन की है। इजराइली हमले में घायल होने के बाद इसे अल अक्सा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लारेन के माता-पिता पहले ही बमबारी में मारे जा चुके हैं।

तस्वीर 2 साल के फिलिस्तीनी बच्चे लारिन हुसैन की है। इजराइली हमले में घायल होने के बाद इसे अल अक्सा अस्पताल में भर्ती किया गया है। लारेन के माता-पिता पहले ही बमबारी में मारे जा चुके हैं।

लेबनान से खतरा बढ़ा

  • इजराइल पर लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने हमले तेज कर दिए। रविवार को लेबनान से इजराइल पर एंटी टैंक मिसाइलें दागी गईं। इसमें कुछ इजराइली सैनिक घायल हुए और उनके टैंक्स को भी काफी नुकसान पहुंचा।
  • ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक- मिसाइल हमले के बाद कुछ मोर्टार भी इजराइल की तरफ दागे गए। ज्यादातर हमलों की जद में इजराइली शहर बेत हिलेल रहा। बाद में हिजबुल्लाह की तरफ से जारी बयान में इन हमलों की जिम्मेदारी भी ली गई। IDF ने भी एक बयान जारी किया और कहा- लेबनान से जो हमले किए गए हैं, उसने निपटने की तैयारी की जा चुकी है। जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे।

IDF ने एक बयान जारी किया और कहा- लेबनान से जो हमले किए गए हैं, उसने निपटने की तैयारी की जा चुकी है। जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे। (फाइल)

IDF ने एक बयान जारी किया और कहा- लेबनान से जो हमले किए गए हैं, उसने निपटने की तैयारी की जा चुकी है। जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे। (फाइल)

इजराइल और गाजा का एयर सर्विलांस करेगा ब्रिटेन
ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने रविवार को कहा कि वो इजराइल और गाजा के जमीनी हालात का पता लगाने जा रहा है। इसके तहत ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स के सर्विलांस एयरक्राफ्ट इस्तेमाल किए जाएंगे।
बयान के मुताबिक- ये सभी ड्रोन होंगे और इनका कोई कोई जंगी इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस सर्विलांस का एक मकसद हमास की कैद में मौजूद बंधकों का पता लगाना भी है।

अल अक्सा मस्जिद के इमाम के घर रेड

इजराइली सेना ने अल-अक्सा मस्जिद के इमाम शेख इकरीमा साबरी के घर रेड की है। शेख साबरी येरूशलम में सुप्रीम इस्लामिक काउंसिल के प्रमुख भी हैं। जंग की वजह भी अल-अक्सा मस्जिद है। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- इजराइल पर हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, गाजा के स्कूलों में हेपेटाइटिस-A फैल रहा है। ये लीवर से जुड़ी बीमारी है और गंदा पानी पीने से फैलती है। समय पर इलाज न हो तो लिवर इन्फेक्शन बढ़ते हुए ब्रेन तक पहुंच जाता है। ब्रेन काम करना बंद कर देता है और लोगों की जान तक जा सकती है।

तस्वीर अल-अक्सा मस्जिद के इमाम शेख इकरीमा साबरी की है।

तस्वीर अल-अक्सा मस्जिद के इमाम शेख इकरीमा साबरी की है।

नेतन्याहू बोले- गाजा का शासन फिलिस्तीन को नहीं देंगे
वहीं, इजराइल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो जंग खत्म होने के बाद फिलिस्तीनी हुकुमत को गाजा का शासन नहीं सौंपेंगे। नेतन्याहू का कहना है की फिलिस्तीनी हुकूमत इजराइल के अस्तित्व को इनकार करती है। उन्होंने ये भी कहा है कि जब तक हमास पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता हम जंग जारी रखेंगे।

चाकूबाजी के बाद पुलिस ने एफिल टावर के आस-पास के पूरे इलाके को सील कर दिया।

चाकूबाजी के बाद पुलिस ने एफिल टावर के आस-पास के पूरे इलाके को सील कर दिया।

हमास की 50% सुरंगें तबाह : सेना
इजराइली सेना का कहना है कि सैनिकों ने हमास की 800 से ज्यादा सुरंगों का पता लगाया है। इनमें से 500 सुरंगें तबाह कर दी गई हैं। दरअसल, पूरे गाजा में हमास का टनल नेटवर्क है। आतंकी यहीं से ऑपरेट करते हैं। ये सुरंगें अस्पताल, स्कूलों के नीचे हैं।

'अल-अक्सा फ्लड' के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन 'सोर्ड्स ऑफ आयरन'
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया। हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |