जालौन : जिले में एक महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को जेल भेज दिया गया है. पीड़ित महिला सिपाही और आरोपी पुलिसकर्मी तीन साल तक एक ही थाने में तैनात थे. बाद में आरोपी का तबादला पुलिस लाइन में कर दिया गया था. जिसके बाद ही महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म की बात सामने आई थी. उच्चधिकारियों के पास मामला पहुंचा तो पुलिकर्मी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया. इस प्रकरण से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. वहीं एसपी डॉ. ईरज राजा ने जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बना दी है. इसकी रिपोर्ट के बाद ही सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
महिला सिपाही ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी. वर्तमान में आरोपी पुलिस लाइन में तैनात है. बीते दिनों उसकी तैनाती वहीं थी, जहां महिला सिपाही कार्यरत है. पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश शुरू कर दी. शनिवार देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया. एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज हो गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के मुताबिक दोनों 2018 बैच के हैं, और साथ में ही तैनाती मिली है. वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ विभागीय एक्शन लिया जाएगा.
आरोपी पुलिसकर्मी के तबादले के बाद महिला सिपाही ने की शिकायत
महिला सिपाही का आरोप है कि सिपाही कर्मवीर ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया और जब भी इस घटना की शिकायत करने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की धमकी दी. आरोपी सिपाही कर्मवीर के स्थानांतरण होने पर घटना की शिकायत पीड़ित महिला सिपाही ने उच्च अधिकारियों से की. जिसके बाद महिला सिपाही की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया. पुलिस महकमे में सिपाही के साथ ही दुष्कर्म की घटना से हड़कंप मचा हुआ है. सवाल भी उठ रहे हैं कि जब महिला पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं हैं तो पुलिस दूसरों की सुरक्षा कैसे करेगी. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में लगी है.
इससे पहले भी सामने आए हैं कई मामले
दूसरों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी वैसे तो पुलिस पर है, लेकिन तब क्या हो, जब वर्दीधारी ही थाने में मातहत महिला सिपाहियों की इज्जत से खिलवाड़ करने लगे. जालौन में महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले अन्य जिलों के थाने से भी ऐसी कई शिकायतें या मामले सामने आ चुके हैं.
बरेली के आशिक मिजाज दारोगा ने महिला सिपाही को भेजे थे गंदे मैसेज
बरेली में आशिक मिजाज दारोगा ने एक महिला सिपाही का जीना दुश्वार कर दिया. उसने व्हाट्सएप पर गंदे मैसेज कर महिला सिपाही से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की. थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपी दारोगा को शनिवार रात निलंबित कर जांच के आदेश दिए गए. मामला भमोरा थाने का है. महिला सिपाही ने थाना प्रभारी से शिकायत कर आरोप लगाया कि दारोगा चंद्रपाल सिंह ने उसका वाट्सएप नंबर लेकर अभद्र मैसेज करना शुरू कर दिए. मामला 14 जनवरी 2024 का है.
पीएसी सिपाही के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
लखनऊ में पीएसी के सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. 1 मार्च को दर्ज मुकदमे में युवती ने आरोप लगाया कि हरिद्वार बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला रेप किया गया. युवती के मुताबिक, अप्रैल 2023 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से सहारनपुर के रहने वाले युवक अनुज पंवार से दोस्ती हुई थी. अनुज पंवार ने खुद को पीएसी का सिपाही बताया था
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.