लखनऊः राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने मस्कट और दम्माम के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. नई उड़ानों की जानकारी साझा करते हुए लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि उड़ान ओमान और सऊदी अरब जाने वाले यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लखनऊ हवाई अड्डे के फोकस को पूरा करेगी.
मस्कट की 7:30 बजे की पहली उड़ान में 77 यात्री रवाना हुए, जबकि 15:30 बजे लखनऊ आनेवाली उड़ान में 123 यात्री आए. दम्मम की पहली उड़ान 171 यात्रियों के साथ 19:50 बजे रवाना हुई और शनिवार को लगभग 103 यात्रियों के साथ 06:30 बजे लखनऊ आई. मस्कट और दम्मम लखनऊ से एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए ये नए रूट हैं. इन दो उड़ानों के जुड़ने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही की संख्या पहले के 26 से बढ़कर 30 हो गई है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शामिल करना उत्तर प्रदेश की राजधानी को अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों से जोड़ने के लिए लखनऊ हवाई अड्डे द्वारा दिखाई गई प्रतिबद्धता है.
लखनऊ हवाई अड्डे से मस्कट के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और दम्मम के लिए उड़ान सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को 19:50 बजे प्रस्थान करेगी. लखनऊ हवाई अड्डे से औसतन लगभग 18,000 यात्री यात्रा करते हैं. हवाई अड्डा प्रति दिन लगभग 130 आवाजाही संचालित करता है. 2024 के पहले दो महीनों में, लखनऊ हवाई अड्डे ने लगभग 11 लाख यात्रियों की आवाजाही दर्ज की है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.