नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी राहत दी है. रेपो रेट पर RBI गर्वनर ने ऐलान किया है. RBI MPC मीटिंग के नतीजों का ऐलान हुआ है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के फैसलों पर जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी इन दरों को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया है.
इसका मतलब है कि आपकी EMI में कोई बदलाव नहीं होने वाला है. RBI ने कहा कि ये लगातार सातवीं बार है. जब RBI ने रेपो रेट्स को स्थिर रखने का फैसला किया है. ज्ञात रहे फरवरी 2023 से रेपो रेट नहीं बदली है. RBI ने रेपो रेट में आखिरी बार 8 फरवरी, 2023 को इजाफा किया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.