जयपुर में आज सोनिया, खड़गे और प्रियंका गांधी की सभा:पांच सीटों को साधने का प्रयास, अब कांग्रेस प्रचार अभियान तेज करेगी

जयपुर में आज कांग्रेस बड़ी सभा करने जा रही है। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज 1 बजे से कांग्रेस की सभा है। इसके लिए लोग सभा स्थल पहुंचने शुरू हो गए हैं। सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी कांग्रेस के घोषणा पत्र को फिर से लॉन्च करेंगे। इस सभा में सभी स्थानीय नेता भी रहेंगे।

कांग्रेस जयपुर की इस सभा के जरिए जयपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, सीकर, टोंक, सवाईमाधोपुर सीट को साधने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने जयपुर की सभा के लिए आसपास के जिलों के नेताओं को भीड़ जुटाने का टास्क दिया था।

जयपुर की सभा के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सभाएं होंगी

जयपुर की सभा के बाद अलग-अलग जिलों में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के रोड शो और सभाएं होंगी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, सचिन पायलट और प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के भी कार्यक्रम तय हो रहे हैं। ये नेता नामांकन सभाओं में भी ज्यादातर जगहों पर गए थे।

मोदी-शाह सभांए रोड शो कर चुके, केंद्रीय नेताओं के प्रचार में कांग्रेस से आगे बीजेपी

बड़े केंद्रीय नेताओं के प्रचार के मामले में बीजेपी कांग्रेस से आगे है। पीएम नरेंद्र मोदी तीन सभाएं कर चुके हैं। अमित शाह सीकर में रोड शो कर चुके हैं। पीएम और केंद्रीय नेता लगातार राजस्थान में प्रचार अभियान में लगे हुए हैं। लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 4 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में सभा हुई, इसके अलावा किसी केंद्रीय नेता की सभा नहीं हुई। अब कांग्रेस भी स्टार प्रचारकों की सभाएं तय कर रही है।

ACP (ट्रैफिक, नॉर्थ) राजेन्द्र सिंह ने बताया- कांग्रेस की सभा 1 से करीब 2:30 बजे तक प्रस्तावित है। इसमें शामिल होने के लिए जयपुर के अलावा कई जिलों से लोग आएंगे। ऐसे में सीकर रोड, कालवाड़ रोड और विद्याधर नगर में ट्रैफिक का दबाव अधिक रहेगा। जो सभा खत्म होने तक बना रहेगा। ट्रैफिक प्रभावित होने से बचाने के लिए भारी वाहनों को प्रवेश नहीं रहेगा। जिन्हें रोड नंबर-14 से एंट्री और एग्जिट दिया जाएगा।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |