अलवर न्यूज़: एक तरफ जहां सोशल मीडिया के जरिए कई लोगों को न्याय मिल रहा है, कई लोगों की समस्या सुलझा रही है, मनोरंजन का बेहतरीन साधन है तो वहीं कई लोगों के घर भी इसकी वजह से उजड़ रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान के अलवर से सामने आया है, जहां पर रैणी क्षेत्र के नांगल बास गांव में सोशल मीडिया पर पत्नी द्वारा रील्स बनाकर डालने के चलते आहत हुए एक सरकारी कर्मचारियों ने सुसाइड कर लिया.
इस केस में परिजनों ने रैणी थाने में मर्ग में केस दर्ज करवाया है. पुलिस की मानें तो मृतक सिद्धार्थ ने सुसाइड से दो-तीन दिन पहले 11:45 पर सोशल मीडिया पर लाइव भी पोस्ट किया था, इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी माया और रत्तीराम अमाला को बताया.
तलाक की भी की थी डिमांड
पुलिस की जानकारी के अनुसार, नांगल बास का रहने वाला सिद्धार्थ चिकित्सा विभाग में एलडीसी के पद पर नौकरी कर रहा था. सिद्धार्थ के भाई का उसकी पत्नी माया से झगड़ा होने के कारण आए दिन तमाशा होता था. मृतक सिद्धार्थ ने मरने से पहले लाइव आकर सोशल मीडिया पर इस बारे में बताया कि उसकी बीवी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है, जो कि गलत है. उसने कहा कि तू मुझे देख रही है तो सुन. मेरे लिए पहले मेरा परिवार है. मुझसे तलाक ले ले. इसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और रत्तीराम अमाला को बताया.
पति-पत्नी दोनों में आए दिन लड़ाई होती थी
जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी माया के इंस्टाग्राम पर 56000 फॉलोअर हैं. बीवी हर समय रील्स में बिजी रहती थी और उसकी पोस्ट पर कुछ लोग गंदे कमेंट्स भी करते थे. इसके चलते पति-पत्नी दोनों में आए दिन लड़ाई होती थी. कुछ दिन पहले ही घर में कलह भी हुई थी. इसको लेकर पुलिस में पत्नी माया की तरफ से परिवाद दिया गया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.