नई दिल्ली: दिल्ली के IGI( इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट) को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. इस धमकी की जानकारी दिल्ली पुलिस की ओर से ही दी गई है. पुलिस ने ये भी बताया कि जिन दो यात्रियों ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि 5 अप्रैल को IGI में फ्लाइट में चढ़ने वाले यात्रियों की तलाशी ली जा रही थी तभी दो यात्रियों ने सुरक्षा स्टाफ को धमकी दी कि एयरपोर्ट को न्यूक्लियर बम से उड़ा दिया जायेगा. इस धमकी के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई.
पुलिस ने दोनों यात्रियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के मुताबिक दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों यात्रियों के खिलाफ एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में धारा 182/505(1)बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई है इस धमकी के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. बता दें इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट काफी बिजी एयरपोर्ट है और ये देश की राजधानी दिल्ली को दुनिया के कई देशों से जोड़ता है. हर दिन लाखों पैसेंजर यहां से अपनी डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट पकड़ते हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.