दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में पूर्व CM केसीआर की बेटी के. कविता को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक CBI की कस्टडी में भेजा है। CBI ने कविता से पूछताछ करने के लिए 5 दिन की रिमांड मांगी थी।
CBI का कहना है कि शराब नीति से जुड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए कविता का सबूतों से सामना कराने की जरूरत है। उन्होंने AAP को रिश्वत के भुगतान के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
उधर, के कविता के वकील ने CBI के इस एक्शन को अवैध बताया है। उन्होंने जांच एजेंसी पर मौलिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कविता मनी लॉन्ड्रिंग केस में 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में थीं। एजेंसी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था। रिमांड मिलने पर कविता को CBI हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां उनसे पूछताछ होगी। इससे पहले CBI ने 6 अप्रैल को तिहाड़ में कविता से पूछताछ की थी।
CBI ने कविता को IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 477-ए (खातों में हेराफेरी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 (सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत गिरफ्तार किया है।
कोर्ट रूम लाइव...
CBI- शराब नीति घोटाला केस में कविता की अहम भूमिका थी। साउथ ग्रुप का एक बिजनेसमैन केजरीवाल से मिला था और उसने दिल्ली में बिजनेस करने के लिए सपोर्ट मांगा था। केजरीवाल ने इसके लिए आश्वासन भी दिया था।
नीतेश राना (कविता के वकील)- हमने एक आवेदन कल ही दायर किया था।
कोर्ट- हम दूसरे आवेदन पर विचार कैसे कर सकते हैं। उन्हें पहले खत्म करने दीजिए।
CBI- दिनेश अरोरा ने अपने बयान में कहा था कि आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली ने कहा था कि विजय नायर को करोड़ों रुपए दिए गए हैं।
कोर्ट- क्या आपने इन बयानों को रिकॉर्ड पर रखा है।
CBI- बयान और वॉट्सएप्प चैट अटैच है। कविता के CA बुच्ची बाबू की चैट से पता चलता है कि वह अपने प्रॉक्सी के माध्यम से इंडो स्पिरिट्स में थोक लाइसेंस में साझेदारी कर रही थीं। कविता ने कंपनी की NOC हासिल करने के लिए राघव मगुंटा की मदद करने की कोशिश की थी।
ताज होटल में हुई मीटिंग में शरथ रेड्डी के साथ बाबू, बोइनपल्ली भी मौजूद थे। इसमें यह फैसला हुआ कि इंडो स्पिरिट्स को परनोड रिचर्ड का थोक विक्रेता बनाया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.