इंदौर। महू के पास अंबा चंदन में मंगलवार दोपहर पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 3 कर्मचारी झुलस गए थे जिनमें से एक कर्मचारी रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई. आग में झुलसे घायलों को उपचार के लिए महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया था. गंभीर अवस्था के चलते बाद में इन्हें इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान आज बुधवार को रोहित मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने फैक्ट्री में आग को लेकर मंगलवार देर शाम फैक्ट्री संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया.
3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे, एक की मौत
बता दें कि मंगलवार को इंदौर के महू के समीप अंबा चंदन में बनी पटाखा फैक्ट्री में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई. जिसमें पटाखा निर्माण कर रहे 3 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. तीनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. हादसा इतना विशाल था कि धमाके की आवाज आसपास के इलाके तक सुनाई दी. अभी हाल में फरवरी के महीने में हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से पूरा जिला दहल गया था.
पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में झूलसे कर्मचारियों को महू के मध्य भारत अस्पताल ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि हरदा हादसे के बाद जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र के पटाखा फैक्ट्रियों के लाइसेंस निरस्त किए गए थे. वहीं यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वर्तमान में जो फैक्ट्री में आग लगी है. उसके पास निर्माण का लाइसेंस था या नहीं प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
गौरतलब है कि एमपी में 6 फरवरी को हरदा जिले में मगरदा रोड स्थित बैरागढ़ रेहटा पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. इस भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. हादसा इतना भयानक था कि 40 किलोमीटर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी थी. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटाखा फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.