बीते विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व MLA ममता मीणा "INDI' गठबंधन के तहत राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का प्रचार कर रही हैं। रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान ममता ने दिग्विजय के सामने ही उनके विधायक बेटे जयवर्धन सिंह को चैलेज कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कभी खुद के साथ काम करने वाले भाजपा प्रत्याशी पर जमकर भड़ास निकाली। रविवार को हुई चुनावी सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, गुना जिले की राघौगढ़ से बीजेपी की विधायक रहीं ममता मीणा, राजगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का प्रचार करने चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के अजगरी गांव पहुंची थीं। यहां सभा में दिग्विजय भी मौजूद थे।
जनसभा में ममता मीणा ने कहा- 'राजा साहब (दिग्विजय सिंह) से एक चीज कहना चाहती हूं। आपके जो सुपुत्र विधायक हैं, वो यहां आए नहीं, मैं उनसे कहती कि हमारा कॉम्प्टीशन तो आपसे भी है। हम तो चाचौड़ा को एक नंबर पर लाएंगे और राघौगढ़ को भी पीछे छोड़ देंगे। पूरे मप्र में चाचौड़ा एक नंबर पर आना चाहिए।'
सांसद रोडमल ने खुद का विकास किया
पूर्व विधायक ममता मीणा ने कहा- मैं रोडमल नागर (भाजपा प्रत्याशी) से पूछना कि चाचौड़ा विधानसभा के लिए क्या किया? कौन सी बड़ी योजना लेकर आए? जब मैं विधायक थी मेरे कार्यकाल में जो काम मंजूर हुए थे उसके बाद चाचौड़ा में रोडमल नागर ये नहीं बता सकते कि मैंने यह काम किया। अगर विकास की बात करें तो खुद का भले ही उन्होंने बहुत ज्यादा विकास कर लिया। यह चाचौड़ा क्षेत्र वालों से छुपा नहीं है।
रोडमल नागर अपने कार्यकर्ताओं को ही नहीं पहचानते
ममता मीणा ने कहा- जो सुख-दुख में हमारे बीच में 10 साल में कभी एक बार नहीं आया। अरे भैया, बेटे की शादी रोज नहीं होती, बेटी की शादी रोज नहीं होती। हमारे घर में अगर किसी की मौत होती है तो वह रोज थोड़ी मरते हैं। सुख-दुख के क्षण में किसी कार्यकर्ता के पास आए हो तो बताएं। अगर किसी मीटिंग में किसी ने कुछ पूछ लिया तो 50 लोगों के सामने ऐसा बुरा डांटते हैं कि उसकी शक्ल देखने लायक होती है। वे ऐसे डांटते हैं ऐसे तो कोई एसपी सिपाही को नहीं डांटता है। इससे बुरी स्थिति होती है।
EVM में गड़बड़ी न हो, कार्यकर्ता इसकी चिंता करें
ममता ने दिग्विजय सिंह की तरफ देखकर कहा- हमारे चाचौड़ा क्षेत्र के पटेल और जो हमारे क्षेत्र के लोग हैं। इनमें एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है, जिनको आप नहीं जानते हैं। और रोडमल नागर 10 साल में अपने कार्यकर्ताओं को नहीं जानते। गांव के पटेल को क्या जानेंगे? आप इधर-उधर की किसी की मत सुनो। आने वाले समय में क्षेत्र की आन, बान, शान के लिए, इंडिया गठबंधन की इज्जत के लिए एक नंबर पर चाचौड़ा विधानसभा को लेकर आइए। फर्जी मतदान न हो और ईवीएम में कहीं भी गड़बड़ी न हो।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.