मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारानसैना इलाके में शुक्रवार (26 अप्रैल) देर रात कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए। दो घायल हैं। मृतक जवानों की पहचान एन सरकार और अरूप सैनी के रूप में की गई है।
मणिपुर पुलिस ने बताया कि कुकी समुदाय के उग्रवादियों ने देर रात 12:45 बजे से लेकर 2:15 बजे के दौरान मैतेई बहुल गांव नारानसैना की ओर फायरिंग की। उग्रवादियों ने बम भी फेंके। इस दौरान नारानसैना में CRPF की चौकी के अंदर धमाका हुआ। मणिपुर पुलिस ने दो बम के फटने की पुष्टि की है।
इसमें CRPF की 128वीं बटालियन के इंस्पेक्टर जादव दास, सब इंस्पेक्टर एन सरकार, हेड कॉन्स्टेबल अरूप सैनी और कॉन्स्टेबल आफताब हुसैन घायल हो गए। इनमें एन सरकार और अरूप सैनी की मौत हो गई।
बिष्णुपुर जिला इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है। यहां 19 अप्रैल को पहले फेज की वोटिंग के दौरान हिंसा हुई थी। इसमें 3 लोग घायल हुए थे। 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर सीट के लिए कुछ इलाकों में वोटिंग हुई थी। वोटिंग खत्म होने के कुछ घंटों बाद CRPF जवानों पर हमला हुआ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.