हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. यहां तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.
घटना 25 अप्रैल देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसा हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर मांजरी ग्रांट के पास हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर जा रही थी, तभी मांजरी ग्रांट इलाके में बाइक सवार दो लोग अचानक तेज रफ्तार कार के सामने आए. कहा जा रहा है कि जिस जगह पर ये हादसा हुआ है, वहां पर मोड था और मोड पर ड्राइवर ने कार की स्पीड कम नहीं की, जिससे ये हादसा हो गया.
सीसीटीवी वीडियो में साफ दिख रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार की टक्कर लगने के बाद बाइक और एक व्यक्ति काफी दूर तक घसीटता हुआ गया. वहीं बाइक सवार पर बैठा दूसरा व्यक्ति सीधे कार के बोटन पर जा गिरा. कार और बाइक की टक्कर का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि कार के बोनट के भी परखच्चे उड़ गए थे.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए लालतप्पड़ पुलिस चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने बताया कि कार हरिद्वार की तरफ से आ रही थी, तभी माजरी चौक के पास मुड रही बाइक से कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें 108 की मदद से हिमालयन हॉस्पिटल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की शिनाख्त 45 साल के बीरपाल निवासी फतेहपुर डोईवाला और 50 साल के हरीश निवासी थराली जिला चमोली के रूप मे हुई है. वहीं कार की पहचान विपुल भटनागर निवासी आदर्श नगर नजीबाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि अभीतक इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.