जोधपुर के सर्किट हाउस के सामने एक कार ने खड़ी ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की ऑटो पिचक गया और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही की ऑटो चालक ऑटो से निकल कर पास की थड़ी पर चाय पीने गया था तभी सामने से एक महिला कार चला रही थी और सीधा ऑटो से भीड़ गई हादसे में महिला चालक को मामूली चोट आई । महिला को पावटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया।
सुबह 8 बजे के करीब यह हादसा हुआ। महिला भाटी चौराहे से उम्मेद क्लब की ओर जा रही थी। हालांकि इस हादसे को लेकर कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। मौके पर पहुंचे रातानाडा थाने के कॉन्स्टेबल जालम सिंह ने बताया कि महिला की कार का अचानक बैलेंस बिगड़ने से सड़क किनारे खड़ी ऑटो में घुस गई। ऑटो चालक सुरेश ऑटो से बाहर था। दोनों पक्ष में राजीनामा होने से मामला दर्ज नहीं हुआ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.