तंत्र विद्या का डर दिखाकर और डरा-धमकाकर 26 लाख रुपए ऐंठने वाले तांत्रिक के सहयोगी दामाद को गिरफ्तार किया गया है। उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आरोपी दामाद वगतनाथ पुत्र भंवरनाथ निवासी रेतरेला बस्ती सादड़ी जिला पाली को पकड़ा है। उसने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर प्रार्थी को तांत्रिक विद्या का डर दिखाया था। उसे डरा-धमकाकर रुपए वसूले थे।
थानाधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी 2024 को प्रार्थी हीरालाल पिता रामलाल तेली ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें बताया था कि उसके एकलव्य कॉलोनी स्थित गोदाम पर साल 2023 में नारायण नाम का एक व्यक्ति आया था। उसने कहा कि उसे एक सामाजिक कार्यक्रम करना है। उसके लिए गोदाम में खाना बनवाना चाहता है। इस तरह मोबाइल नंबर लेकर चला गया। कुछ दिन बाद नारायण ने प्रार्थी हीरालाल को कॉल किया और बोला कि आपका व्यवसाय बहुत अच्छा फैला हुआ है लेकिन आपके काम में थोड़ी रुकावट आ रही है। जिसको वह दूर कर देगा।
प्रार्थी ने इसके लिए मना किया तो आरोपी फोन पर उसके टोने-टोटके से उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगा। ऐसे में प्रार्थी ने तंत्र-मंत्र के नाम पर ऑनलाइन 26 लाख रुपए हड़प लिए गए। इसके बाद आरोपी ने खुद का मोबाइल नंबर और बैंक खाता बंद कर दिया और फरार हो गया। इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.