ऐप के माध्यम से निवेश की योजना बताकर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ देशभर में सीबीआई की टीमों ने दबिश दी है। राजस्थान समेत 10 राज्यों में 30 से ज्यादा ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। राजस्थान में 6 जगहों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर की हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, ईमेल अकाउंट और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों सहित महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जब्त किए हैं।
सीबीआई ने बुधवार को दो निजी कंपनियों और उनके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि एचपीजेड टोकन ऐप (HPZ Token App) से संबंधित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना में आरोपी संलिप्त थे। इस योजना में ये आरोपी आम लोगों से क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। एचपीजेड एक ऐप-आधारित टोकन है, जो यूज करने वालों को बिटकॉइन एवं अन्य क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके बड़े फायदे का सपना दिखाकर धोखाधड़ी करते हैं।
अब तक की जांच से पता चला है कि इन आरोपियों ने इस धोखाधड़ी में 150 बैंक खातों का इस्तेमाल किया और निवेशकों से पैसा लेकर इन बैंक में लिया गया। शुरुआत में इस पैसे का उपयोग विश्वास बढ़ाने के लिए किया गया यानी इन लोगों ने कई निवेशकों को पैसा भी इन बैंक खातों के माध्यम से लौटाया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लालच में आकर निवेश करें। आरोपियों ने बैंक खातों में आए पैसों को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर निवेश किया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.