मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने पुलिस के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने आदेश जारी कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जिम्मेदारी डीजी लेवल के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को लगाया है। आईपीएस अधिकारी हेमंत प्रियदर्शी को भ्रष्टाचार निरोधक विरोध से हटकर साइबर विभाग में एडीजी बनाया गया है। आईपीएस अधिकारी सचिन मित्तल को अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है।
3 मई को पदभार संभालेंगे डॉ. मेहरड़ा
डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा शुक्रवार को सुबह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां वे डीजी, एसीबी का पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल, एसीबी में एडीजी के पद पर तैनात हेमंत प्रियदर्शी के पास पिछले कुछ समय से डीजी, एसीबी का अतिरिक्त कार्यभार था। अब एसीबी को नया मुखिया मिलेगा. पहले एडीजी (साइबर क्राइम) और फिर डीजी (साइबर क्राइम) रहते हुए डॉ. मेहरड़ा ने कई नवाचार किए। उन्होंने साइबर क्राइम की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कई अभियान शुरू किए।
लंबे समय तक प्रियदर्शी के पास रहा अतिरिक्त कार्यभार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में पिछले कुछ समय से डीजी का पद खाली चल रहा था। ऐसे में एडीजी हेमंत प्रियदर्शी को डीजी के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। इस साल की शुरुआत में डीजी राजीव शर्मा को डीजी एसीबी के पद पर लगाया गया था, लेकिन फिर उनका यहां से तबादला हो गया। इससे पहले बीएल सोनी का तबादला होने के बाद भी डीजी, एसीबी का पद लंबे समय तक रिक्त रहा और एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कार्यवाहक डीजी के रूप में पद संभाला था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.