हरियाणा के गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी राज बब्बर ने आज दोपहर को लघु सचिवालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ पहुंचे। इससे पहले गुरुग्राम के मोर चौक के एक मैदान में जनसभा की गई। कांग्रेस ने यहां नामांकन के मौके पर शक्ति प्रदर्शन किया।
बता दें कि राज बब्बर को हुड्डा के कारण ही कांग्रेस का टिकट मिला है और इसी के चलते उनकी जीत का रास्ता भी हुड्डा की टीम ही तैयार कर रही है। हालांकि गुटबाजी खत्म करने को लेकर राजबब्बर पूरी तरह सक्रिय हैं। वहीं कैप्टन अजय यादव नामांकन सभा में आते हैं या नहीं, इस पर भी सभी की नजरें होंगी।
टिकट मिलने के बाद राजबब्बर ने बुधवार को शीतला माता मंदिर पहुंचकर दर्शन कर अपना अभियान शुरू किया था। वह आधा दर्जन से अधिक नेताओं, उद्योगपतियों एवं समाज के प्रमुख लोगों से मीटिंग भी कर चुके हैं। साथ ही हुड्डा के विरोधी गुट के राव कमलवीर के आवास पर गुरुवार को पहुंचकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था।
हालांकि इसके माध्यम से उन्होंने यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे और खेमेबाजी व गुटबाजी को खत्म करने की कोशिश करेंगे। इसके पहले गुरुवार को वह सुबह पंजाबी समाज के उभरते नेता व 2019 विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे मोहित ग्रोवर के आवास पर भी पहुंचे थे।
कांग्रेस ने मेव, जाट व पंजाबी वोटर्स पर अपना फोकस किया हुआ है और अनुमान है कि नामांकन जनसभा में मेवात से भारी संख्या में कार्यकर्ता व आम लोग पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही राज बब्बर कैप्टन अजय यादव से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि सभी की नजर आज के नामांकन पर होगी कि कैप्टन आते हैं या नहीं। अहीरवाल व यादव वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए कैप्टन की मदद की दरकरार अहम है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.