जयपुर में एक महिला के अंडाणु (एग) बेचने की कोशिश की गई। महिला ने अपने ससुराल पक्ष पर 25 हजार रुपए में अंडाणु एक हॉस्पिटल को बेचने का आरोप लगाया है। जब महिला को पूरे मामले की जानकारी हुई तो अस्पताल में बात की। डॉक्टर्स ने भी महिला को फंसाने की धमकी दी। आखिर महिला ने सांगानेर सदर थाने में दहेज प्रताड़ना के साथ मानव अंग प्रत्यारोपण का केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया- सांगानेर सदर की रहने वाली 20 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- मई 2022 में उसकी शादी हितेश (बदला हुआ नाम) से हुई थी। रिति-रिवाज के अनुसार आटे-साटे में उसके दोनों भाइयों की भी ननदों से शादी हुई। उसके घरवालों ने शादी में अच्छा दहेज देकर ससुराल भेजा था। लेकिन शादी के बाद भी सास दहेज की मांग को लेकर ताने देने लगी। टॉर्चर कर बोलती- कम दहेज लाकर तूने हमारी नाक कटवा दी।
मांफी मांगकर वापस ले गए घर
दहेज के तानों से परेशान होकर पिता के साथ वह अपने पीहर आ गई। सास के रवैये के बारे में बताने पर पिता ने समझाने की कहकर मुझे शांत करवा दिया। करीब 2 महीने बाद सास व मौसा ससुर पीहर आए। दहेज की मांग को लेकर पिता के टोकने पर माफी मांगकर वापस ससुराल ले गए।
अफेयर के चलते पति से बातचीत हुई बंद
पीड़िता ने बताया- सालभर तक ससुराल में सब कुछ ठीक रहा। इस दौरान अपने पति से दूरी बनाकर रखने के बारे में पूछा। ज्यादा दबाव डालकर पूछने पर पति ने बताया- वह दूसरी लड़की से प्यार करता है। उसने बताया- घरवालों के जबरन शादी करवा दी। खुद के बारे में पूछने पर पति ने गाली-गलौज कर मारपीट की। सास से शिकायत करने पर उन्होंने भी अपने बेटे का पक्ष लिया। इस कारण धीरे-धीरे पति से बातचीत बंद हो गई। ससुराल मिलने आने पर पिता के साथ अपने पीहर चली गई। ससुरालवालों के आने पर दोबारा बात उठी। ससुरालवाले दोबारा झगड़ा नहीं होने व सबकुछ बेहतर होने की कहकर उसे साथ ले आए।
हॉस्पिटल भेजने का बनाया दबाव
पीड़िता ने शिकायत में बताया- सास से मिलने के लिए सोनिया नाम की महिला घर आती रहती थी। 29 मार्च को सास ने सोनिया के साथ हॉस्पिटल जाने के लिए मुझ पर दबाव बनाया। किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पर भी हॉस्पिटल भेजने के बारे में पूछा। सास ने शरीर का चेकअप करवाने की कहकर बात दबा दी। 31 मार्च को सुबह करीब 10 बजे सोनिया सास से मिलने के लिए घर आई। सास ने दोबारा हॉस्पिटल जाने के लिए उस पर दबाव बनाया। मना करने पर धमकाया- दोनों बेटियों को कहकर तेरे परिवार के खिलाफ दहेज का झूठा मुकदमा करवा दूंगी।
टेस्ट कर जबरन करवाई सोनोग्राफी
सास के दबाव बनाने पर सोनिया के साथ दुर्गापुरा के आगे स्थित हॉस्पिटल चेकअप करवाने आ गई। हॉस्पिटल में टेस्ट के लिए खून निकाला गया। डॉक्टर ने जबरन पेट में परखनली डाल दी। दर्द से चिल्लाकर विरोध करने पर दो नर्सों को बुलाकर पकड़कर रखने के लिए कहा। पेट में तेज दर्द होने पर जबरन उसकी सोनोग्राफी करवाई गई।
पेट में गड़बड़ का डॉक्टर कर रहा इलाज
पीड़िता ने बताया- घर आने से पहले डॉक्टर ने 12 दिन तक लगातार हॉस्पिटल आने के लिए कहा। स्वस्थ होने के बाद भी चेकअप के लिए बुलाने के बारे में समझ नहीं पाई। घर आकर सास को बताया- डॉक्टर ने 12 दिन लगातार बुलाया है। सास ने कहा- डॉक्टर ने तेरे पेट में गड़बड़ पाई है, इसलिए तेरे को रोज हॉस्पिटल जाना पड़ेगा। इसलिए इलाज करवाना होगा।
डॉक्यूमेंट पर करवाए साइन
पीड़िता का आरोप है कि सास ने 1 अप्रैल को दोपहर करीब 11 बजे सोनिया के साथ जबरन हॉस्पिटल भेज दिया। बेड पर लेटाकर डॉक्टर ने पेट में इंजेक्शन लगाया। पेट में दर्द होने पर डॉक्टर ने एक गोली खाने को दी। गोली खाने पर बेहोशी छाने लगी। डॉक्टर ने कहा- दर्द थोड़ी देर में सही हो जाएगा। बेहोशी की हालत में डॉक्टर ने कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन करवा लिए। 4 अप्रैल तक सोनिया उसे लगातार हॉस्पिटल चेकअप के लिए ले जाती रही। हॉस्पिटल में रोज इंजेक्शन लगाए जाने लगे। पेट में दर्द होने पर उसे खाने के लिए दवाई दे दी जाती थी।
हॉस्पिटल की बात बताने के लिए किया मना
4 अप्रैल की शाम को पिता ने उससे बात करने के लिए कॉल किया। कई बार कॉल करने के बाद भी सास ने बात नहीं करवाई। शाम करीब 7 बजे पिता ने सास को कॉल कर उससे बात करवाने के लिए कहा। पिता से बात करवाने से पहले सास ने हॉस्पिटल वाली बात बताने से मना कर दिया। धमकाया- अगर तूने बताया तो तुझे तलाक दिए बिना ही छोड़ देंगे, तू रोती रहना फिर। बात होने पर पिता ने भाई को लेने ससुराल भेज दिया। ससुराल से लेकर जाते समय सास ने भाई को कल सुबह वापस छोड़ने के लिए कहा।
हॉस्पिटल लेकर जाने पहुंची नर्स
5 अप्रैल को सुबह ससुराल वापस नहीं जाने पर दोपहर करीब 2 बजे ननद के साथ हॉस्पिटल की नर्स घर आई। हॉस्पिटल ले जाने की कहकर घर के अंदर घुस आए। मना करने पर भी हाथ खींचकर जबरन घर के बाहर निकाल लाए। पिता के पूछने पर बोले- हॉस्पिटल ले जाना जरूरी है, नहीं तो इसके पेट में गांठ हो जाएगी। जबरन स्कूटी पर बैठाकर ले जाने लगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.