प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान का सांगानेर रेलवे स्टेशन 16वीं शताब्दी की हैंड ब्लॉक प्रिटिंग को दर्शाता है। मैं देश के हर युवा को बताना चाहता हूं। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। आपका सपना, आपकी मेहनत और मोदी का संकल्प यह विकसित भारत की गारंटी है। मुझे खुशी है ये जो अमृत भारत स्टेशन है, विरासत और विकास दोनों के प्रतीक हो गए। मोदी सोमवार दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किए गए स्टेशन पर होने वाले कामों के शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे।
प्रधानमंत्री ने देश में 41 हजार करोड़ रुपए से अधिक के लगभग 2000 रेलवे के नए प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें जयपुर रेल मंडल के 16 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं, जहां वर्ल्ड लेवल की सुविधाओं के साथ हेरिटेज लुक के एंट्री गेट बनेंगे। नए प्लेटफार्म, चौड़े फुट ओवर ब्रिज के साथ स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया काे बढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही कई रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी/आरयूबी या सब-वे बनाए जाएंगे। पीएम मंडल के 6 रेलवे स्टेशन के 44 रेल फ्लाई ओवर और अंडरपास पर होने वाले कामों का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
जयपुर मंडल पर अमृत भारत योजना के तहत यात्री भार को देखते हुए पहले 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें फुलेरा, नरैना, रींगस, आसलपुर-जोबनेर, सीकर, झुंझुनूं, फतेहपुर-शेखावाटी, नीमकाथाना, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, रेवाड़ी और नारनौल स्टेशन शामिल है।
रेलवे बोर्ड की ओर से जयपुर मंडल के एक नए स्टेशन सांगानेर को भी योजना में शामिल किया गया है। सांगानेर रेलवे स्टेशन पर 192 करोड़ रुपए, दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.17 करोड़, राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर 13.09 करोड़, खैरथल रेलवे स्टेशन पर 12.78 करोड़, नीमकाथाना रेलवे स्टेशन पर 16.15 करोड़, फतेहपुर शेखावाटी रेलवे स्टेशन पर 15.57 करोड़ रुपए की लागत के काम कराए जाएंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.