मेजर डॉ. कविता के पिता ने राष्ट्रपति-सेनाध्यक्ष को लिखा लेटर:कहा- पति ने आत्महत्या के लिए मजबूर किया; उसे सेना से बर्खास्त करें

मैं अपना नॉमिनी बदलना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि डीएसओपी आर्मी एजीएफ सेविंग का पैसा मेरे पिता को मिले। तेतरवाल फैमिली के पास कुछ भी नहीं जाना चाहिए। मुझे इस कदम के लिए माफ करें। क्योंकि इस आदमी ने जो दर्द दिया है वह अब बर्दाश्त नहीं। बाय।

झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना इलाके के गांव सुजडोला की मेजर डॉ. कविता मील की मौत को लेकर नया मोड़ आया है। मेजर कविता की ड्यूटी जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना के मेडिकल विभाग में थी। 1 अक्टूबर 2023 को उनकी मौत हो गई थी। सेना से कविता के माता-पिता को सूचना मिली की हार्ट अटैक से कविता की मौत हुई।

अब कविता के पिता कमल सिंह मील और मां संतोष देवी ने कहा है कि उनकी बेटी कविता की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई, बल्कि उसका पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल ने उसने शारीरिक और मानसिक तौर पर इतना टॉर्चर किया था कि उसने 30 सितंबर 2023 को राजौरी में ड्यूटी के दौरान सुसाइड कर लिया था। उसकी मौत में सास-ससुर भी बराबर के दोषी हैं, वे बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।

पिता ने राष्ट्रपति व सेनाध्यक्ष को लिखा पत्र

झुंझुनूं के सुजडोला गांव निवासी और आर्मी मेडिकल लाइन से रिटायर्ड कमल सिंह मील ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे को पत्र लिखकर गुहार लगाई है कि पति, सास-ससुर के कारण बेटी की मौत हुई है। कविता के पति मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल को सेना की सेवा से बर्खास्त किया जाए।

कमल सिंह मील ने बताया- कविता की शादी 22 अप्रैल 2023 को सुजानगढ़ (चूरू) के कोलासर निवासी हाल सेना अस्पताल बीकानेर में सेवारत मेजर डॉ. दीपक तेतरवाल से की थी। शादी के बाद से ही दीपक बेटी को प्रताड़ित करने लगा। ससुर रामनिवास व सास तीजू देवी भी दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। मजबूरन उसने शादी के 6 महीने बाद ही आत्महत्या कर ली।

पिता बोले- बेटी को प्रताड़ित किया गया

पिता बोले- हमें बताया गया कि हार्ट अटैक से बेटी की मौत हुई है। हमें पता भी नहीं था कि ये सब कैसे हुआ है। उस वक्त हम इस हालत में नहीं थे कि छान-बीन करते। राजौरी में जब एफआईआर दर्ज हुई तब जानकारी मिली कि वहां की पुलिस को कविता का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा कि वह नॉमिनी बदलना चाहती है। आर्मी से मिलने वाला पैसा तेतरवाल फैमिली को नहीं देना चाहती। उसके पति ने उसे इतना दर्द दिया कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

जानकारी के अनुसार सेना के अधिकारियों ने राजौरी थाना पुलिस (जम्मू कश्मीर) को कविता का सुसाइड नोट सौंप कर दीपक, रामनिवास और तीजू देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। कविता की मौत राजौरी में ड्यूटी के दौरान हुई थी। मौत से 3 दिन पहले ही उसका तबादला राजौरी हुआ था। अंतिम संस्कार सुजडोला गांव में ही किया गया था। कविता ने वर्ष 2017 में आर्मी जॉइन की थी।

राजौरी पुलिस के अनुसार राजौरी थाना पुलिस इंस्पेक्टर एजाज अहमद ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जांच राजौरी पुलिस के एसआई साहिल भगत कर रहे हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया |