नर्सिंगकर्मी की पत्नी और तीन बच्चों का मंगलवार सुबह घर में शव मिला। चारों मंगलवार सुबह कमरे से बाहर नहीं आए। तब देवरानी (रिश्ते में सगी बहन) ने जाकर देखा तो हिलाने पर भी चारों नहीं उठे। चारों का शरीर नीला पड़ा हुआ था।
हॉस्पिटल लेकर गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीहर पक्ष का आरोप है कि ससुराल वालों ने जहर देकर चारों को मारा है। हादसा अलवर के थानागाजी के दोंदा की ढाणी का है।
हादसे में महिला मंजू (35) पत्नी तेजपाल शर्मा और उसके तीन बच्चे बेटी शिवानी (11), दूसरी बेटी दिव्यांशी ( 7) और बेटा प्रियांशु (6) की मौत हो गई। परिवार के लोग चारों को सुबह थानागाजी हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला का पति तेजपाल शर्मा निजी हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी हैं।
पिता का आरोप- जहर देकर मारा:
हादसे की जानकारी पर महिला के पिता (किसान) रमेश शर्मा निवासी महता की ढाणी नारायणपुर भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी उनकी छोटी बेटी से फोन पर मिली। उसकी शादी मंजू के देवर से हुई है।
पिता ने कहा कि दामाद तेजपाल रात 9 के करीब घर आया था। उसके बाद बेटी बच्चों के साथ अपने कमरे में सो गई। सुबह छोटी बेटी से फोन पर पता चला कि बच्चों सहित उसकी मौत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी और बच्चों को जहर देकर मारा गया है। उनका शरीर भी नीला था।
सुसाइड या हादसा, जांच का विषय:
पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीआई राजेश मीणा ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहर खाया या खिलाया, ये जांच का विषय है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.