पटनाः3 मार्च को पटना में आयोजित महागठबंधन की रैली में पीएम मोदी पर लालू प्रसाद के बयान को लेकर पूरे देश में सियासी घमासानमचा हुआ है. लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता पूरी तरह हमलावर हैं और इसे बेहद ही शर्मनाक बता रहे हैं. खुद पीएम ने भी पूरे देश को ही अपना परिवार बताकर लालू के इस बयान का जवाब दिया है. बिहार दौरे पर आईं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी लालू प्रसाद के इस बयान की कड़ी निंदा की है.
'लालू को ऐसे ओछे बयान नहीं देने चाहिए' :
निर्मला सीतारमण ने कहा कि "भाजपा ने करारा जवाब दिया है. पीएम ने जो कहा वह सही है, पूरा देश उन्हें अपना परिवार मानता है. इसलिए, इस तरह के ओछे बयान देना सही नहीं है, वह भी उस व्यक्ति द्वारा जिसने दशकों तक राजनीति में बिताया और राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं. अगर इतने वरिष्ठ नेता इस तरह के बयान देते हैं तो इससे लोग निराश होते हैं. राजनीति में गरिमा बनाए रखना जरूरी है."
लालू प्रसाद ने दिया था आपत्तिजनक बयान :
बता दें कि 3 मार्च को पटना में महागठबंधन ने जन विश्वास रैली का आयोजन किया था. इस रैली में पूरे देश से विपक्ष के कई दिग्गज शामिल हुए थे. इस रैली को संबोधित करते हुए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम के व्यक्तिगत जीवन को लेकर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. उन्होंने पीएम के परिवार नहीं होने पर सवाल उठाए और यहां तक कह डाला कि मोदी हिंदू नहीं है. लालू के इस बयान के बाद पूरे देश में बयानों के दौर शुरू हो गये हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.