राजस्थान के पूर्व CM के OSD के RAS अफसर से मारपीट करने का मामला सामने आया है। रोड किनारे कार पार्किंग को लेकर OSD ने RAS अफसर से झगड़ा किया। गाली-गलौज कर बचाने आए दोस्तों के साथ भी लात-घुसा से मारपीट की। महेश नगर थाने में पीड़ित RAS अधिकारी ने FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि भगवती नगर महेश नगर निवासी RAS भूराराम ने FIR दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- वह सहायक आयुक्त उद्योग और वाणिज्य विभाग DICC जयपुर है। शनिवार शाम करीब 7 बजे उनके साथी नवल और रामफूल मीणा उन्हें लेने घर आए थे। रोड किनारे कार खड़ी कर सामान निकाल कर अंदर रख रहे थे।
आरोप है कि महज 30 सेकंड कार पार्किंग के दौरान ही एक व्यक्ति ने आकर जोर से कार का शीशा बजाया। शीशा नीचे करने पर गाली-गलौच कर कार पार्किंग को लेकर झगड़ा करने लगा। गाड़ी हटाने की कहने पर धमकाया- तु मुझे जानता नहीं है क्या? जल्दी गाड़ी हटा नहीं तो ऐसी-तैसी कर दूंगा। गाली देने से मना करने पर गेट खोलकर थप्पड़ जड़ दिया। विरोध करने पर उनके एक ओर साथी ने भी हमला कर दिया। गाड़ी से बाहर निकालकर उसको लात-घुसों से पीटा। बीच-बचाव करने आए दोनों साथियों से भी गाली-गलौच कर मारपीट की गई।
कॉलोनी के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया:
पीड़ित का कहना है कि गाली-गलौच कर धमकाया- तुझे पता नहीं है, जिस रोड पर खड़ा है वो तेरे बाप की है। मैं कौन हूं, यहीं पे तुझे जिंदा गाड़ दूंगा। तेरी लाश तक नहीं मिलेगी। तीनों भाई मारते हुए उन्हें अपने घर में ले गए। राजकीय सेवा में अधिकारी होने की बताकर छोड़ने की कहा। लात-घुसो से मारपीट कर धमकाया- तेरे जैसे अधिकारियों को मैंने जूते मार-मार के इलाज किया है। मैं शासन को हिला सकता हूं, तेरे जैसे का तो मैं नामों निशान मिटा सकता हूं। हंगामा होने पर कॉलोनी के लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया।
बाद में पूर्व CM के OSD होने का चला पता:
पीड़ित RAS भूराराम का कहना है कि वह पिछले करीब 6-7 महीने से भगवती नगर में किराए से रह रहे है। मारपीट करने वाले पड़ोसी पूर्व CM के OSD लोकेश शर्मा है, ये उन्हें बाद में पता चला। मेरे और मेरे साथियों के साथ बिना किसी बात के गाली-गलौच कर मारपीट की गई। महेश नगर थाने में शनिवार देर रात शिकायत देकर FIR दर्ज करवाई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.