राजस्थान में गर्मी से एक की मौत: अगले तीन दिन के लिए लू का रेड अलर्ट, जयपुर में 48 डिग्री तक जा सकता है पारा

राजस्थान में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की आशंका है। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, भीषण गर्मी के कारण बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बालोतरा एडीएम नानूराम सैनी ने बताया- रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो सकती है। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान राज्य के कुछ जगहों पर तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राजधानी जयपुर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।राजस्थान पिछले 7 दिनों से तप रहा है। अधिकांश जिलों का तापमान 44 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो भीषण गर्मी का ये दौर यहीं नहीं थमने वाला। आगामी दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री तक और चढ़ सकता है

 

रिफाइनरी में गर्मी से एक मजदूर की मौत

बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को भीषण गर्मी में काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पचपदरा रिफाइनरी में एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी शिंदरसिंह पुत्र श्रवण सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) और सुरेश यादव पुत्र चंद्रमा यादव निवासी गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) वेल्डिंग का काम कर रहे थे। दोपहर में भीषण गर्मी में अचानक तबीयत बिगड़ गई और दोनों अचेत होकर गिर गए। दोनों को एंबुलेंस से नाहटा अस्पताल लाया गया, जहां पर शिंदरिसंह (41) ने दम तोड़ दिया, जबकि श्रवणसिंह का इलाज चल रहा है।

जयपुर में गर्मी का टूट सकता है रिकॉर्ड

राजधानी जयपुर में कल दिन में जबरदस्त गर्मी रही। यहां दिन का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इस सीजन में यह दूसरी बार है जब राजधानी में तापमान 45 डिग्री से ऊपर दर्ज हुआ। मौसम वैज्ञानिकों ने यहां अगले तीन दिन में पारा 47 या 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई है। अगर ऐसा होता है तो जयपुर में पिछले 12-13 साल में ये सर्वाधिक गर्मी का रिकॉर्ड बन सकता है।

देश में बाड़मेर सबसे ज्यादा गर्म शहर

  • राज्य में बुधवार को बाड़मेर में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो राजस्थान में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ।
  • यहां दिन में जबरदस्त गर्मी रही और तेज लू चली। इधर, फलोदी 47.8, फतेहपुर 47.6, चूरू 47.4, जालोर-जैसलमेर 47.2 और वनस्थली (निवाई) 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ खूब तपे। फलोदी, जोधपुर, बाड़मेर, सीकर, पिलानी, जैसलमेर, चूरू में कल दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ऊपर दर्ज हुआ।
  • करौली, हनुमानगढ़, डूंगरपुर, बारां, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर और पिलानी में कल दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। राज्य में अब दिन के साथ रात में भी हीटवेव चलने लगी है।
  • जयपुर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, जालोर, फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी ऊपर रहने लगा है। कई शहरों में तो रात 11-12 बजे तक हवा गर्म चलती है।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कोटा में उत्पातियों पर पुलिस का एक्शन पार्कों में हुडदंग करने वाले, बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान | योग से साइटिका और थायराइड से मिला छुटकारा टेंशन दूर करने के लिए पानी में योगा, स्टूडेंटस बोले- योग से दिमाग रहता शांत | लेकसिटी में बनेगा योग को समर्पित चौराहा सांसद बोले- जल्द रोड मेप किया जाएगा तैयार, PHOTO'S देखें उदयपुर का योग | स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल का कुछ भाग सीज उदयपुर में नगर निगम की आज सुबह होटल जगत निवास पर कार्रवाई, स्वीकृति से ज्यादा बनाए कमरे सीज किए | अजमेर में नाबालिग लड़की का अपहरण घर के बाहर खेल रही थी, रेलवे स्टेशन से पकड़ा आरोपी, पुलिस के हवाले किया | कार-ट्रेलर की भिड़ंत में पति-पत्नी, बेटे समेत चार की मौत दंपती और उनका भांजा गंभीर घायल; चित्तौड़गढ़ से घूमकर लौट रहे थे जयपुर | पायलट, डोटासरा, हनुमान व बीएपी का प्लान तैयार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने वाली टीम ही उपचुनाव में आगे रहेगी | सीकर में बारिश के बाद तापमान 10.5 में डिग्री गिरा 48 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना | जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लाश सफाई के दौरान गिरा मिला युवक, डॉक्टर को आया था दिखाने | आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे |