डिहाइड्रेशन से बिगड़ी शाहरुख की तबीयत: जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- हालत में सुधार है, आज शाम को डिस्चार्ज हो सकते हैं

मंगलवार को शाहरुख खान की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर आई थी। लू लगने के कारण शाहरुख को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। बताया जा रहा था कि शाहरुख अभी भी अस्पताल में हैं। वहीं केडी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, शाहरुख को डिहाइड्रेशन की समस्या हुई थी। शाहरुख को देखने जूही चावला भी अस्पताल पहुंचीं। अस्पताल से निकलकर उन्होंने शाहरुख का हेल्थ अपडेट दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख आज शाम को डिस्चार्ज होकर मुंबई के रवाना हो सकते हैं।

जूही बोलीं- जल्द टीम को चीयर करेंगे
नेटवर्क 18 से बात करते हुए जूही ने कहा कि बीती रात से उनकी हालत ठीक नहीं थी और वो ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, उनकी देखभाल हो रही है। आज शाहरुख बेहतर महसूस कर रहे है। उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान जल्दी ही ठीक होकर अपनी टीम को फिर से चीयर करते नजर आएंगे।

हॉस्पिटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में हैं शाहरुख
शाहरुख खान के स्वास्थ्य और डिस्चार्ज को लेकर केडी अस्पताल की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किया गया है। वहीं, एयरपोर्ट सूत्र बता रहे हैं कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शाहरुख खान दोपहर 3 बजे अहमदाबाद से मुंबई के लिए रवाना हो सकते हैं। शाहरुख खान को अस्पताल के प्रेसिडेंशियल सुइट में रखा गया है। प्रेसिडेंशियल सुइट वह जगह है जहां शाहरुख खान का इलाज किया जा रहा है। यहां मरीज के परिजन को आराम करने की भी सुविधा है।

सोमवार को पहुंचे थे अहमदाबाद
IPL के क्वालीफायर-1 मुकाबले के लिए KKR की टीम सोमवार को अहमदाबाद पहुंची थी। टीम एयरपोर्ट से सीधे वस्त्रापुर स्थित ITC नर्मदा होटल पहुंची थी। टीम के होटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही शाहरुख भी अहमदाबाद पहुंच गए थे। शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उन्होंने टीम को चीयर किया।

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कोटा में उत्पातियों पर पुलिस का एक्शन पार्कों में हुडदंग करने वाले, बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान | योग से साइटिका और थायराइड से मिला छुटकारा टेंशन दूर करने के लिए पानी में योगा, स्टूडेंटस बोले- योग से दिमाग रहता शांत | लेकसिटी में बनेगा योग को समर्पित चौराहा सांसद बोले- जल्द रोड मेप किया जाएगा तैयार, PHOTO'S देखें उदयपुर का योग | स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल का कुछ भाग सीज उदयपुर में नगर निगम की आज सुबह होटल जगत निवास पर कार्रवाई, स्वीकृति से ज्यादा बनाए कमरे सीज किए | अजमेर में नाबालिग लड़की का अपहरण घर के बाहर खेल रही थी, रेलवे स्टेशन से पकड़ा आरोपी, पुलिस के हवाले किया | कार-ट्रेलर की भिड़ंत में पति-पत्नी, बेटे समेत चार की मौत दंपती और उनका भांजा गंभीर घायल; चित्तौड़गढ़ से घूमकर लौट रहे थे जयपुर | पायलट, डोटासरा, हनुमान व बीएपी का प्लान तैयार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने वाली टीम ही उपचुनाव में आगे रहेगी | सीकर में बारिश के बाद तापमान 10.5 में डिग्री गिरा 48 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना | जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लाश सफाई के दौरान गिरा मिला युवक, डॉक्टर को आया था दिखाने | आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे |