कश्मीर में आतंकी हमले में घायल फरहा को लाए जयपुर: SMS अस्पताल में किया एक्स-रे और सिटी स्कैन, कंधे पर प्लास्टर बांधकर घर भेजा

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की फायरिंग में घायल जयपुर के दंपती को जम्मू स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद शिफ्ट किया गया है। पति तबरेज खान (सनी) को आंख के इलाज के लिए चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि पत्नी फरहा खान को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया है। यहां एक्स-रे के साथ ही उनके कंधे का सिटी स्कैन करवाया गया है।

हड्डी रोग विशेषज्ञ और ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया- मुख्यमंत्री के आदेशानुसार फरहा खान का SMS हॉस्पिटल में चेकअप किया गया है। उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश हैं। उनके बुलेट (गोली) के घाव का परीक्षण किया गया। फिलहाल फरहा की तबीयत स्थिर है। उनका एक्स-रे और सिटी स्कैन करवाया गया है, ताकि उनके कंधे की स्थिति को देखा जा सके।

कंधे की ड्रेसिंग की, परिजन ले गए घर
डॉक्टर अनुराग धाकड़ ने बताया- दाहिने तरफ गोली लगने से फरहा के कंधे में चोट आई थी। उनकी हड्डी भी क्रैक हो गई थी। जम्मू के आर्मी हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर कंधे के पास प्लेट डाली गई थी।

उन्होंने बताया- एक्स-रे और सिटी स्कैन में सभी चीजें नॉर्मल आने के बाद उनके कंधे की ड्रेसिंग करके दोबारा प्लास्टर लगाया गया है। मरीज को ऑब्जर्वेशन के लिए भर्ती रहने के लिए कहा, लेकिन बच्चे छोटे होने के कारण परिजनों ने मना कर दिया। परिजन स्वेच्छा से उन्हें घर ले गए हैं। उनको उनके घर पर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। हमने मरीज को 10 दिन बाद फॉलोअप के लिए हॉस्पिटल आने को कहा है और जरूरी दवाइयां दे दी हैं।

मेरी अपील- मेरे पति को आंख डोनेट की जाए
फरहा खान ने बताया- हम 18 तारीख को घूमने गए थे। घूमने के बाद रात को हम जैसे ही खाना खाने होटल पहुंचे। पूरी फैमिली धीरे-धीरे अंदर जा रही थी। मैं और मेरे पति सबसे आखिर में थे। बाइक पर आए आतंकियों ने गोली चलाई। पहले मेरे पति को गोली लगी और फिर मुझे लगी। मेरा बेटा मेरे साथ था। उसने जैसे ही गोली चलते देखा तो डर से भागकर कुर्सी के पीछे छुप गया। मेरी बेटी अपने बड़े पापा के साथ अंदर चली गई थी।

गोली लगने के बाद मैं अपने पति को बचाने गई तो एक गोली मुझे और लगी। मैं मेरे पति से कुछ दूरी पर गिर गई। उसके बाद मुझे ज्यादा होश नहीं था। हमारे दोनों के शरीर से खून निकल रहा था। इसके बाद परिजनों ने मुझे और मेरे पति को अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्रेसिंग के बाद हमें आर्मी हॉस्पिटल भेज दिया गया। आर्मी हॉस्पिटल में हमारा बहुत अच्छे से इलाज हुआ। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने हमारा बहुत साथ दिया। मेरे पति की दोनों आंखें डैमेज हो चुकी हैं। गोली मेरे पति के नाक की हड्डी को चीरते हुए निकली तो उनकी नाक का भी ऑपरेशन हुआ। मेरी अपील है कि मेरे पति को एक आंख डोनेट की जाए।

2 आतंकियों ने चलाई थी गोलियां

जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले तबरेज (38) और उनकी पत्नी फरहा खान (38) बच्चों को लेकर 50 लोगों के ग्रुप के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थे। 18 मई को रात 9 बजे सभी लोग बस से उतर कर पहलगाम के यानेर इलाके के एक गार्डन में डिनर करने जा रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए 2 आतंकवादियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया। चलती बाइक पर पीछे बैठे आतंकवादी ने 20-25 राउंड फायर किए।

फायरिंग में तबरेज को सिर में आंख के पास और फरहा को कंधे पर गोली लगी। दोनों को फौरन श्रीनगर के जीएमसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। तबरेज की एक आंख डैमेज हो गई, जिसका श्रीनगर के आर्मी हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया। फरहा के कंधे का ऑपरेशन कर रॉड डाली गई। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली। इसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
भगवान जगदीश को 15 दिन तक काढ़े का भोग लगेगा स्नान के बाद भगवान को ज्वर आने की मान्यता, ठीक होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे | 12 देशों का सबसे सबसे बड़ा युद्धाभ्यास जोधपुर में होगा 45 दिन चलेगा अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, फ्रांस-जर्मनी की सेनाएं होंगी शामिल | SHO-हेड कॉन्स्टेबल को लाइन-हाजिर किया तब कुएं से निकाली डेडबॉडी लापता संविदाकर्मी का शव मिलने के बाद हंगामा रातभर कुआं घेरकर बैठे रहे | भाईचारा सम्मेलान करने वाला था हिस्ट्रीशीटर, पुलिस पहुंची तो अटैक पुलिस वाहन का शीशा फोड़ा, 3 पुलिसकर्मी घायल ट्रक में चढ़कर फरार | सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन ना मिलने पर स्टूडेंट्स परेशानी में 26 जून तक रिस्पांस देना है स्टूडेंटस को, नहीं तो होंगे काउंसिलिंग से बाहर | जयपुर में बनेंगे तीन नए एलिवेटेड रोड राजस्थान के 8 शहरों में चलेंगी 500 ई-बसें महिलाओं के लिए बनाए जाएंगे पिंक टॉयलेट | जोधपुर में पथराव के बीच फंसे थे 16 पुलिसवाले उपद्रव के दो दिन बाद भी सड़कों पर सन्नाटा, अब तक 43 लोग गिरफ्तार | कर्नल राज्यवर्धन का इंटरव्यू उद्योग मंत्री ने कहा- उद्योगों को सस्ती जमीन देंगे, राजस्थान को इंड​स्ट्रियल स्टेट बनाएंगे | ​​​​​​​गुरुग्राम से 12 और जयपुर से 7 कार चुराई 12 हजार की डिवाइस से 20 लाख की क्रेटा चुराता, तस्कर 40 लाख में खरीदते | गहलोत राज के गांधी वाटिका ट्रस्ट को खत्म करेगी सरकार जयपुर में राहुल गाधी और खरगे ने किया था उद्घाटन, बजट की कमी के कारण फैसला |