पटना में PM मोदी की सभा: काराकाट और बक्सर में भी करेंगे प्रचार, अब तक कर चुके हैं 12 सभाएं, 1 रोड शो

पीएम नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में दिल्ली से पटना पहुंचेंगे। शनिवार को पीएम एक के बाद एक तीन ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे। इस दौरान वे पटना के बिक्रम में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव, काराकाट में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और बक्सर में भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में सभा करेंगे। पटना के बिक्रम से सभा के बाद वे दोपहर डेढ़ बजे काराकाट और 3:30 बजे बक्सर पहुंचेंगे।

बीजेपी सूत्रों की माने तो इस लोकसभा चुनाव में यह पीएम मोदी का आखिरी बिहार दौरा है। बिहार में अचार संहिता लागू होने के बाद से वे अब तक 12 जनसभा और एक रोड शो कर चुके हैं। पिछले 50 दिन के अंदर पीएम 9वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अगर इन तीनों सभा को मिला दें तो बिहार के 7 चरण के चुनाव में पीएम 9 बार बिहार आए।

पीएम मोदी कब-कब बिहार आए

4 अप्रैल, जमुई : बिहार में चुनावी कैंपेन का आगाज किया पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में अपने चुनावी कैंपेन का आगाज 4 मई को किया था। यहां उन्होंने एलजेपी(आर) के प्रत्याशी और चिराग के बहनोई अरुण भारती के लिए लोगों से वोट की अपील की। जमुई से उन्होंने लालू यादव और इंडिया अलायंस पर जमकर निशाना साधा।

7 अप्रैल, नवादा : कहा- मैं जो कहता हूं वो करता हूं प्रधानमंत्री ने दूसरी बार 7 अप्रैल को नवादा में जनसभा को संबोधित किया था। यहां भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर की जीत सुनिश्चित करने के लिए PM ने रैली की। पीएम ने नवादा में 30 मिनट की स्पीच में इंडी गठबंधन, राम मंदिर, टुकड़े-टुकड़े गैंग, जंगल राज और तीन तलाक जैसे मुद्दों पर बात की।

16 अप्रैल, गया और पूर्णिया : कहा- सनातन को मिटाने में लगा है विपक्ष PM मोदी ने 16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में जनसभा की और 3 घंटे तक बिहार में रहे। इस दौरान उन्होंने गया में अपने सहयोगी दल हम के कैंडिडेट जीतन राम मांझी के लिए तो पूर्णिया में जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगा।

26 अप्रैल, अररिया और मुंगेर : बोले- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी पीएम मोदी ने 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली की। प्रधानमंत्री ने अररिया में भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह और मुंगेर में सहयोगी दल जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के लिए वोट की अपील की थी।

4 मई, दरभंगा : PM ने कहा- बिहार में भी एक शहजादा दरभंगा में 4 मई को प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में 26 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जैसे दिल्ली में एक शहजादे है वैसे ही बिहार में भी एक शहजादा है।

12 मई, पटना : पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को पटना में भव्य रोड शो किया। इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ। 2 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान पीएम मोदी के साथ भगवा रंग की गाड़ी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे।

13 मई, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा : कहा- गरीबों के पैसों की लूट मुझे सोने नहीं देती PM ने 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में एनडीए प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया। हाजीपुर में अपने सहयोगी दल लोजपा रामविलास के प्रत्याशी चिराग पासवान, मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी राज भूषण निषाद और छपरा से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट की अपील की।

21 मई, पूर्वी चंपारण और सीवान : PM बोले- 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ PM मोदी ने 21 मई को पूर्वी चंपारण और सीवान में जनसभा की। पूर्वी चंपारण लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह और जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी कुशवाहा के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए कहा था कि भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |