हरिद्वार: चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आए दिन फर्जी रजिस्ट्रेशन का शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में धर्मनगरी में 8 ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर उनसे अच्छी खासी कमाई की है. एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. साथ ही ट्रैवल व्यापारियों के जाल में न फंसकर अपना रजिस्ट्रेशन और बुकिंग स्टॉल को ऑनलाइन जरूर चेक करें.
एसएसपी बोले 24 घंटे की जा रही चेकिंग: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीमें 24 घंटे चेकिंग कर रही हैं. फर्जीवाड़ा सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और डिप्टी एसपी स्तर तक के अधिकारियों की अगुवाई में शहर और देहात क्षेत्र में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मौके से लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर समेत अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त किए गए हैं.
सूरत के श्रद्धालु ने दर्ज कराया केस: कोतवाली हरिद्वार में सूरत निवासी कनुभाई की शिकायत पर जनत नाम के व्यक्ति निवासी सूरत (गुजरात) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नागपुर निवासी करन कमल की तहरीर पर कुणाल न्यू विजिन हॉलीडेज कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जबकि रोहन गांधी की तहरीर पर अंकित पटेल निवासी (गुजरात) के खिलाफ केस दर्ज किया गया. कर्नाटक निवासी आचक प्रदुम्न की तहरीर पर श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक नीरज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
मंगलौर कोतवाली में फर्जी रजिस्ट्रेशन का केस दर्ज: दीपक ने योगीराज टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी सूरत के मालिक राजेन्द्र भाई और पुष्कर थिटे निवासी लातूर महाराष्ट्र की ओर से कनखल थाने में सुमित निवासी दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा मंगलौर कोतवाली में गोपाल उरवा ठाकरे निवासी धुले महाराष्ट्र की तहरीर पर शशांक जैन निवासी जेएमएस रोड देहरादून के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
फर्जी रजिस्ट्रेशन में ट्रैवल्स एजेंट गिरफ्तार: हरिद्वार में चारधाम यात्रा पर जाने वाले गुजरात के श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पुलिस ने एक ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है. कनखल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार दीपक निवासी गुजरात ने शिकायत दी थी. जिसमें बताया गया था कि उन्होंने योगीराज टूर एंड ट्रेवल्स से चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. जब यात्रा पर हरिद्वार पहुंचे तो कनखल बैरागी कैंप में वैरियर पर पुलिस ने रजिस्ट्रेशन पत्रों की जांच की, जिसमें यमुनोत्री धाम का फर्जी तारीख अंकित कर फर्जी रजिस्ट्रेशन पाया गया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.