नई दिल्ली: दिल्ली की कृष्णा नगर इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने बिल्डिंग में फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस हादसे में बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस आग में बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी एक दर्जन दो पहिया वाहन भी जल गई है.
शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि तड़के 2:30 बजे कृष्णा नगर गली नंबर 1 छाछी बिल्डिंग के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिली सूचना मिलते ही दमकल की टीम को बुलाया गया. पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंची. बिल्डिंग के बेसमेंट मैं आगे लगी हुई थी आग ने पहली, दूसरी ,तीसरी और चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था.रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बिल्डिंग मैं फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया.
आग को काबू करने के बाद तलाशी लेने पर बिल्डिंग की पहली मंजिल से एक महिला की जली हुई लाश मिली. मृतक महिला की पहचान 66 वर्षीय प्रमिला शाद के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय केशव शर्मा और 34 वर्षीय अंजू शर्मा की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 41 वर्षीय देवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें मैसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा घायलों में 38 वर्षीय रुचिका, 38 वर्षीय सोनम साद, 6 वर्षीय दिव्यांश, 41 वर्षीय गौरव, 56 वर्षीय करण राज भल्ला, 35 वर्षीय राहुल भल्ला, 30 वर्षीय रोहित भल्ला, 25 वर्षीय मनीष भल्ला, 54 वर्षीय सीमा शामिल हैं.
डीसीपी ने बताया कि इस आग में बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 दोपहिया वाहन भी जल गई है. पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि, पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगी और आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.