पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक बयान देते हुए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं को निकम्मा-नाकारा और गद्दार कहा था।इस पर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए रिछपाल मिर्धा ने पलटवार किया है।
रिछपाल मिर्धा ने बयान जारी करते हुए कहा कि गहलोत साहब आपको तीन बार सुनना पड़ता है, तब जाकर आपकी बात समझ में आती है। हमने तो आपकी वजह से कांग्रेस छोड़ी है। अपना मान-सम्मान को बचाने के लिए हम बीजेपी में आए हैं। रिछपाल मिर्धा ने जयपुर में अपने निजी आवास पर ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा- आज जिस स्थिति में आपने कांग्रेस पार्टी को पहुंचाया है। उसके जिम्मेदार आप अकेले खुद हो। आप राजस्थान में इकलौते ऐसे नेता हो, जिसकी वजह से पार्टी की दुर्गति हुई है। कई नेता और भी है, जो आपकी वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़कर चले जाएंगे। कांग्रेस में केवल आप और आलाकमान ही रह जाएंगे।
जालोर में आपकी परफॉर्मेंस का पता चलने वाला है
रिछपाल मिर्धा ने कहा- आपको (गहलोत) जितनी भी बयानबाजी करनी है, आप 4 जून से पहले कर लो। उसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि जालोर में आपकी परफॉर्मेंस का पता चलने वाला है। राजस्थान में आपकी परफॉर्मेंस कैसी है, इसका पता आपको जालोर में ही चल जाएगा।
राज में लाने वाले को निकम्मा-नाकारा कह चुके हो
रिछपाल मिर्धा ने कहा अशोक गहलोत ने कांग्रेस के लोकप्रिय नेता और जिन्होंने पार्टी को राज में लाने का काम किया, उन्हें तक निकम्मा, नाकारा और गद्दार कह दिया था। आपने अपना जमीर बेचकर सरकार चलाई। आप उसका क्या जवाब दे सकते हो। हमारे ऊपर क्या आरोप लगा सकते हो। हमने अपने घर से संसाधन लगाकर पार्टी को सींचा है। आपने तो सत्ता सुख भोगा है।
जिसके पॉलिटिकल पापा बने बैठे हो, उसको ही आगे बढ़ाया
रिछपाल मिर्धा ने कहा- हमारे नागौर में कोई काम नहीं होते थे। आप जिसके पॉलिटिकल पापा बने हो, उसको (हनुमान बेनीवाल) ही आपने आगे बढ़ाया है। जो आज भी आपका पिट्ठू बना बैठा है। उसके साथ आपने गठबंधन किया है। जिस कौम की संख्या राजस्थान में 23-24 प्रतिशत है, उस कौम को खत्म करने का काम आपने किया है।
आप कृपया इस तरह के बयान देने से पहले सोचें कि आप किसके लिए कह रहे हैं और क्या कह रहे हैं। मैं पुरजोर तरीके से इन बातों का खंडन करता हूं। अगर आपने दोबारा इस तरह की बातों का प्रयोग किया तो हम भी जवाब देना जानते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.