पटना: हर्ष हत्याकांड के विरोध में आज सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि हर्ष के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए. गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास भारी संख्या में छात्रों ने सड़क जाम कर दिया है. छात्रों ने पटना कॉलेज से कारगिल चौक तक मार्च निकाला है.
पटना में छात्रों ने काटा बवाल: मौके पर तीन से चार थाने की पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात है. अशोक राजपथ इलाका छावनी में तब्दील हो गया है. वहीं अशोक राजपथ जाम किया गया है और कारगिल चौक पर आगजनी की गई है. छात्र हर्ष राज हत्याकांड में मुख्य आरोपी चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने अब तक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: छात्र हर्ष राज की हत्या मामले में पुलिस ने जिस चंदन यादव को गिरफ्तार किया है, वह लाइनर का काम किया था. वह बिहटा के अम्हारा से गिरफ्तार किया गया है. सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी ने गिरफ्तारी का खुलासा किया है. वहीं सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है.
क्या है पूरा मामला: पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का मामला है. पटना सिटी एएसपी ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज में परीक्षा देने आए हर्ष राज नाम के छात्र की अपराधियों ने पीट-पीटकर सोमवार को हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार 18 मई को हर्ष राज ने समस्तीपुर में एनडीए प्रत्याशी शांभवी चौधरी के लिए प्रचार किया था. उसका एक फोटो भी सामने आया था जिसमें वह अशोक चौधरी की बेटी शांभवी के साथ दिख रहा है.
मारपीट का वीडियो आया सामने: हर्ष की हत्या का वीडियो भी सामने आया है जिसमें करीब 7-8 लोग हाथ में डंडा लिए कैंपस में घूम रहे हैं. उनलोगों ने गमछे से अपने चेहरा ढक रखा है. उसके बाद वीडियो में दिखता है कि एक युवक जमीन पर गिरा है और उसकी बुरी तरह से लात और डंडे से पिटाई की जा रही है. एक युवक हर्ष पर ईंट पत्थर से भी हमला कर रहा था.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.