जयपुर में पिछले तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से आज राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों ने जयपुर में आज दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं, कल जयपुर में बारिश की संभावना है, जो 2 जून तक रह सकती है।
गर्मी के बीच बिजली ट्रिप होने की समस्या को रोकने के लिए बिजली विभाग भी अलग-अलग उपाय कर रहा है। इसके लिए ट्रांसफार्मर के सामने पंखे लगाए जा रहे हैं।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- जयपुर में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो सकता है। दिन में ग्रामीण एरिया में हल्की लू भी चल सकती है। जयपुर में तेज गर्मी से बचाव के लिए अब प्रशासन ने जगह-जगह पानी की बौछारें करवानी शुरू कर दी है। इससे जयपुर शहर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ सड़कों पर चल रहे राहगीरों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।
कल से बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 31 मई से उत्तर भारत में एक्टिव होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से पाकिस्तान, राजस्थान, पंजाब की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर में 31 मई, 1 जून और 2 जून को दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जन के साथ जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
पानी-छाया की व्यवस्था करें सरकार- हाईकोर्ट
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.