जयपुर में भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर के आगे पंखे लगाए: अगले 3 दिन बारिश की संभावना, आंधी भी चलेगी, 45 डिग्री से नीचे आ सकता है पारा

जयपुर में पिछले तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से आज राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों ने जयपुर में आज दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं, कल जयपुर में बारिश की संभावना है, जो 2 जून तक रह सकती है।

गर्मी के बीच बिजली ट्रिप होने की समस्या को रोकने के लिए बिजली विभाग भी अलग-अलग उपाय कर रहा है। इसके लिए ट्रांसफार्मर के सामने पंखे लगाए जा रहे हैं।

मौसम विशेषज्ञों ने बताया- जयपुर में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो सकता है। दिन में ग्रामीण एरिया में हल्की लू भी चल सकती है। जयपुर में तेज गर्मी से बचाव के लिए अब प्रशासन ने जगह-जगह पानी की बौछारें करवानी शुरू कर दी है। इससे जयपुर शहर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ सड़कों पर चल रहे राहगीरों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।

कल से बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 31 मई से उत्तर भारत में एक्टिव होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से पाकिस्तान, राजस्थान, पंजाब की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर में 31 मई, 1 जून और 2 जून को दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जन के साथ जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।

पानी-छाया की व्यवस्था करें सरकार- हाईकोर्ट

  • हीट वेव और उसके चलते हो रहीं मौतों को लेकर हाईकोर्ट ने स्वप्रेरित प्रसंज्ञान लिया है। जस्टिस अनूप ढंढ ने हीट वेव से मरने वाले लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को हीट वेव के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी करने के लिए कहा है।
  • कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्थानों सहित रोड पर पानी और छाया की व्यवस्था करें। इसके अलावा 12 से 3 बजे के बीच मजदूरी करने वाले लोगो को रोका जाए। अस्पताल और डिस्पेंसरी में भी इलाज के समुचित व्यवस्था करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |