नोएडा की एक बहुमंजिला इमारत में एसी फटने से गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग से फ्लैट में रखा सामान जल गया। अपार्टमेंट के लोग भागकर बाहर आए। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
नोएडा सेक्टर-100 में लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी है। टावर नंबर-28 में 10वीं फ्लोर के फ्लैट में सुबह करीब 10 बजे स्प्लिट एसी में आग लग गई। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक एसी में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके से वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए।
आसपास के फ्लैट के लोग भागकर बाहर आए। अपार्टमेंट की सिक्योरिटी ने अलॉर्म बजाकर तुरंत सभी फ्लैट खाली करवाए। इधर, फ्लैट में बेडरूम व अन्य कमरों तक आग पहुंच गई। धुएं और आग की तपिश से बिल्डिंग का फायर सिस्टम एक्टिव हो गया। इसने आग को आगे बढ़ने से रोक लिया।
आसपास के फ्लैट को खाली कराया गया अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बताया भीषण गर्मी के कारण आग तेजी से फैल रही थी। शुक्र रहा कि बिल्डिंग का फायर सिस्टम एक्टिव हो गया। आग बाकी फ्लैट्स तक नहीं पहुंच पाई। वरना, 10वीं मंजिल होने के चलते फायर बिग्रेड के लिए मुश्किल हो रही थी। दमकल की गाड़ियों के बाद हाइड्रोलिक को बुलाया गया।
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर अपार्टमेंट में आग की सूचना मिली। कमरे में स्प्लिट एसी में आग के बाद ब्लास्ट हुआ। फ्लैट में लगे फायर इक्यूप्मेंट काम करने लगे। अब फ्लैट को ठंडा किया जा रहा है।
ऐहतियात के तौर पर आसपास के फ्लैट के लोगों को भी बाहर निकाला। पानी की बौछारें अगल-बगल के फ्लैट पर भी की गईं, ताकि बिल्डिंग को ठंडा रखा जा सके। अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.