एमपी के राजगढ़ में हादसा : झालावाड़ के 7 और बारां जिले के 6 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा - Baratis Tractor Trolley Overturned

झालावाड़. सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं, 4 बच्चे और 4 पुरुष शामिल थे. 15 से अधिक घायलों का फिलहाल राजगढ़ अस्पताल में इलाज जारी है. गंभीर घायलों को भोपाल के जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. हादसे में घायल 13 लोगों में से 7 लोग राजस्थान के झालावाड़ जिले और 6 लोग बारां जिले से हैं. सभी रविवार को झालावाड़ के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव में मोतीलाल सहरिया की बारात में ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजगढ़ के कमालपुर के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर पीपलोदी के पास भीषण हादसे का शिकार हो गए. हादसे का कारण प्रारंभिक तौर पर ड्राइवर का नशे में होना बताया जा रहा है. हादसे के बाद दूल्हे के गांव में मातम पसरा है.

MP के राजगढ़ गई थी झालावाड़ की बारात : झालावाड़ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले के जावर इलाके के मोतीपुरा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में तातूड़िया परिवार की बारात राजगढ़ स्थित कालीपेट इलाके के कमालपुर (देहरीनाथ पंचायत) जा रही थी. इस दौरान ​​​​​​खामखेड़ा से कुछ दूरी पर पिपलौदी मोड़ पर बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी और पलट गई. ट्रैक्टर में करीब 50 से अधिक बाराती सवार थे. सभी घायल और मृतक राजस्थान के झालावाड़ और बारां जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. झालावाड़ और बारां जिले में परिजनों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हादसे में मरने वाले लोगों में पांच महिलाएं, चार बच्चे और चार पुरुष हैं.

इनकी हुई मौत :
1. बरजी बाई (50) पति राधेश्याम कतोरिया, निवासी दीगोद जागीर, थाना हरनावादा, जिला बारां, राजस्थान
2. राधा (20) पति प्रकाश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
3. रामकली (25) पति राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
4. रूपा (22) पति बृजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
5. बादाम बाई (70) पति नारायण कतोरिया, निवासी गजवाड़ी, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
6. शिवम (12) पिता कालू लाल कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
7. आकाश (5) पिता ब्रजेश कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
8. अभी (3) पिता राजकुमार कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
9. रामदयाल (9) पिता राम चरण कतोरिया, निवासी मोतीपुरा, थाना जावर, जिला झालावाड़, राजस्थान
10. अरविंद (12) पिता चतुरलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
11. विशाल (18) पिता रामलाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
12. सुनील (20) पिता रामबाबू कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान
13. रामपाल (20) पिता भूरालाल कतोरिया, निवासी भगवतपुरा, थाना छीपाबड़ौद, जिला बारां, राजस्थान.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया | Rajasthan Assembly: टीकाराम पर राज्यवर्धन का तंज, बोले- नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं जूली | Rana Sanga Controversy: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी के खिलाफ प्रदेशभर में आक्रोश, पुलिस थाने में भी शिकायत |