चुनाव आयोग को आज काउंटिंग के दौरान हिंसा की आशंका: 7 राज्यों में फोर्स तैनात: कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं से कहा- गड़बड़ी दिखने पर वीडियो बनाएं

लोकसभा चुनाव में आज वोटों की काउंटिंग है। चुनाव आयोग को काउंटिंग के दौरान या इसके बाद हिंसा की आशंका है। इसके चलते आयोग ने 7 राज्यों में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की है। ये पहली बार है, जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में फोर्सेस की तैनाती की है।

वहीं, कांग्रेस ने काउंटिंग से एक दिन पहले दो लेटर जारी किए। एक चिट्ठी कार्यकर्ताओं तो दूसरी ब्यूरोक्रेसी के लिए जारी की है। कार्यकर्ताओं से कहा कि काउंटिंग में कहीं गड़बड़ी देखें तो वीडियो बनाएं। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता और पोलिंग एजेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ब्यूरोक्रेसी से अपील की कि संविधान, अपने कर्तव्यों का पालन करें। किसी भी भय, पक्षपात या द्वेष के बिना राष्ट्र की सेवा करें।

दरअसल, 1 जून को आए एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिख रही है। विपक्ष ने इन एग्जिट पोल्स को खारिज किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने 3 जून को बताया कि चुनाव के बाद हिंसा किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसी को देखते हुए हमने आचार संहिता हटने के बाद भी एहतियातन कदम उठाए हैं। हिंसा की आशंका देखते हुए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में सेंट्रल फोर्स तैनात की गई हैं।

CEC ने ये भी बताया कि आंध्र प्रदेश और बंगाल में आज काउंटिंग के बाद 15 दिन तक फोर्स तैनात रहेंगी। वहीं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में काउंटिंग के दो दिन बाद तक फोर्सेस तैनात रहेंगी।

पप्पू ने कहा- महाभारत होगा, अखिलेश बोले- भाजपा वाले धमका सकते हैं

  • पप्पू यादव (पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार)- कलेक्टर साहब काउंटिंग को पारदर्शी रखें। अन्यथा मरता क्या नहीं करता। अगर जबर्दस्ती लोकतंत्र की मौत होगी तो महाभारत का संग्राम होगा। लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे एक-एक वर्कर ने पूर्णिया और बिहार में कफन बांध लिया है।
  • अखिलेश यादव (सपा, कन्नौज से उम्मीदवार)- भाजपा मतगणना को धीरे करा सकती है। हो सकता है, वह बत्ती गुल करवा दे। भाजपा हार को सामने देखते हुए एजेंटों और अधिकारियों को डराना और धमकाना शुरू कर देगी, क्योंकि शासन-प्रशासन उनका ही है।
  • कपिल सिब्बल (सपा के समर्थन से राज्यसभा सांसद)- अगर किसी उम्मीदवार की जीत और हार में अंतर 4-5 प्रतिशत होता है, वहां आसानी से नतीजे बदले जा सकते हैं। इसलिए पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होनी चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोली- सतर्क रहें, घरों से बाहर निकलें
कांग्रेस ने मतगणना के दिन संभावित गड़बड़ी को लेकर दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी को सजग रहना है और अगर उनको कोई धांधली नजर आती है तो वो उसका वीडियो बनाकर हेल्पलाइन नंबर पर भेजें। इसको लेकर एक बड़ी लीगल टीम भी सेटअप की गई है।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |