कोटा. देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. कोटा-बूंदी सीट को लेकर भी जेडीबी कॉलेज में मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआत में पोस्ट बैलेट की गणना शुरू की गई, इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू की गई. मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि वो 1 से 2 लाख वोटों से चुनाव जीत रहे हैं.
प्रहलाद गुंजल ने कहा कि हम हर सूरत में चुनाव जीत रहे हैं. सभी मतगणना एजेंट विधानसभा के अनुसार व पोस्टल बैलट के अनुसार बैठ गए हैं. सभी एआरओ भी बैठ गए हैं. हमारी पूरी सतर्कता और सजगता के साथ काउंटिंग करने की तैयारी है. जनता का स्पष्ट मैंडेट है. भाजपा के खेमे में हताशा, निराशा व जोश नहीं है. हम एक-एक वोट की गिनती तक करेंगे.
मैं खुद भी आखिरी दौर की मतगणना तक रहूंगा : उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन अभिकर्ता एक-एक रूम में मौजूद रहेगा. बीजेपी की जीत का दावा एक कपोल कल्पना है. जनता का मूड बदल गया है. राजस्थान में भी लगभग भाजपा कांग्रेस की बराबर सीटें आएगी. एक-दो सीटें ऊपर-नीचे हो सकती है. स्थिति सयानी बिल्ली खम्मा नोंचे जैसी हो रही है. कोटा में कोई मुकाबला नजदीक नहीं जाएगा. मैं खुद भी आखिरी दौर की मतगणना तक यही रुकुंगा.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.