नई दिल्ली: दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर आज नतीजे आने वाले हैं. राजधानी में वोटों की गिनती के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी. राजधानी में इस बार सातों लोकसभा सीटों के लिए बीते माह 25 मई को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया. सातों मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए गए हैं. कुल 89,21,495 मतों की गिनती के लिए लगभग 21 से 28 चक्र की मतगणना होगी. कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
1:07 PM, 4 Jun 2024 (IST)
ईस्ट दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार ने घर घर जाकर जेल का जवाब वोट से देने की अपील की थी, कुलदीप कुमार इस वक्त 23 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा रेस में बढ़त बनाए हुए नजर आ रहे हैं.
1:06 PM, 4 Jun 2024 (IST)
पश्चिमी दिल्ली (वेस्ट दिल्ली) पर बीजेपी की महिला उम्मीदवार कमलजीत सहरावत करीब 65 हजार वोटों से आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा पीछे हैं, जबकि बीएसपी की विशाखा आनंद के खाते में अब तक महज 2516 वोट ही आए हैं.
12:16 PM, 4 Jun 2024 (IST)
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट पर लड़े रामवीर सिंह बिधूड़ी आगे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के सहीराम पहलवान पीछे नजर आ रहे हैं. इससे पहले शुरूआती रुझान में सहीराम पहलवान बढ़त बनाते दिखे थे, लेकिन अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है.
12:02 PM, 4 Jun 2024 (IST)
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज करीब 20 हजार वोटों से लीड कर रही हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती इस वक्त पीछे चल रहे हैं.
11:02 AM, 4 Jun 2024 (IST)
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर सबकी निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि इस सीट पर दो बार से सांसद मनोज तिवारी बीजेपी की ओर से मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने कन्हैया कुमार पर भरोसा जताया है. रुझानों में मनोज तिवारी आगे दिख रहे हैं.
10:51 AM, 4 Jun 2024 (IST)
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया बहुत ज्यादा मार्जिन से आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के टिकट पर लड़े उदित राज इस वक्त काफी पीछे हैं.
10:50 AM, 4 Jun 2024 (IST)
चांदनी चौक लोकसभा सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल आगे चल रहे थे, लेकिन ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल आगे चल रहे हैं.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.