गहलोत के बयान पर जोशी का पलटवार, कहा- जिनकी दो बार लॉन्चिंग फेल हुई, उस पर विचार करना चाहिए - Lok Sabha Election Results 2024

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत से सरकार नहीं बनने पर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए घोषित अपने नाम को वापस लेने का बयान दिया. गहलोत के इस बयान पर बीजेपी ने तीखा पलटवार किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि किसे अपना नाम वापस लेना चाहिए, इस पर उन्हें बयान देने से पहले यह देखना चाहिए कि लॉन्चिंग किसकी दो बार फेल हो गई. इस आधार पर नाम वापसी पर विचार होना चाहिए.

वैभव की दो बार लॉन्चिंग फेल : बीजेपी परिषद अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सबसे पहले तो गहलोत साहब को राजनीति से किसे नाम वापस लेना चाहिए, इस बारे में बयान देने से पहले ये देखना चाहिए कि दो बार लॉन्चिंग किस की फेल हो गई. जिसकी लॉन्चिंग फेल हुई, उसी को देख कर राजनीति से किसको नाम लेना चाहिए, यह उनको विचार करना चाहिए. जोशी ने कहा कि उनके बेटे वैभव गहलोत दो बार चुनाव मैदान में आए, लेकिन दोनों बार उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री इस तरह का बयान दे रहे हैं तो उन्हें पहले अपने और बेटे की राजनीतिक पर विचार करना चाहिए.

जोशी ने कहा कि यह सामान्य बात नहीं है. राजनीति से एक तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिनके नाम और व्यक्तित्व पर देश की जनता ने जनादेश दिया. मोदी के विकास कार्यों पर देश की जनता ने मुहर लगाई है और एक बार सरकार बनने जा रही है. कई लोगों को लगता है कि ऐसी स्थिति बन जाती है, इसलिए सरकार बन जाती है, लेकिन लगातार तीसरी बार सरकार बनना, इसका मतलब स्पष्ट एक देश की जनता मोदी के साथ है.

एनडीए गठबंधन सरकार बना रहा है : सीपी जोशी ने कहा कि खुशी की बात यह है कि बुधवार को एनडीए गठबंधन की बैठक हुई और पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में बनने जा रही है. इसके लिए भी सभी को बधाई और शुभकामना. मोदी जी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की एनडीए की सरकार बनी. यह निश्चित रूप से देश की जनता का विश्वास है. जोशी ने कहा कि एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बन रही है और देश की जनता फिर से मोदी को देश का प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. निश्चित रूप से देश की जनता का विश्वास पूरा होता दिखाई दे रहा है.

पर्यावरण दिवस : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने पौधारोपण किया. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामना देते हुए प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वर्तमान समय में पौधारोपण अति आवश्यक है. वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार हैं. ऐसे में पौधारोपण को हमें सतत रूप से आगे बढ़ाते रहना चाहिए.

जोशी कहा कि प्रकृति की जरूरत को समझते हुए हम सभी को अपने जीवन के विशेष दिनों पर वृक्ष लगाने की शुरुआत करनी चाहिए. फिर चाहे जन्म दिन हो या फिर शादी की सालगिरह या अन्य शुभ अवसर. हमें एक पेड़ लगाकर उसकी सार संभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने गुलमोहर, करंज, अमरूद, इमली जैसे फलदार और छायादार पौधे लगाए.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
कोटा में उत्पातियों पर पुलिस का एक्शन पार्कों में हुडदंग करने वाले, बाइक पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ अभियान | योग से साइटिका और थायराइड से मिला छुटकारा टेंशन दूर करने के लिए पानी में योगा, स्टूडेंटस बोले- योग से दिमाग रहता शांत | लेकसिटी में बनेगा योग को समर्पित चौराहा सांसद बोले- जल्द रोड मेप किया जाएगा तैयार, PHOTO'S देखें उदयपुर का योग | स्वीकृति के विपरीत निर्माण पर होटल का कुछ भाग सीज उदयपुर में नगर निगम की आज सुबह होटल जगत निवास पर कार्रवाई, स्वीकृति से ज्यादा बनाए कमरे सीज किए | अजमेर में नाबालिग लड़की का अपहरण घर के बाहर खेल रही थी, रेलवे स्टेशन से पकड़ा आरोपी, पुलिस के हवाले किया | कार-ट्रेलर की भिड़ंत में पति-पत्नी, बेटे समेत चार की मौत दंपती और उनका भांजा गंभीर घायल; चित्तौड़गढ़ से घूमकर लौट रहे थे जयपुर | पायलट, डोटासरा, हनुमान व बीएपी का प्लान तैयार कांग्रेस को लोकसभा चुनाव जिताने वाली टीम ही उपचुनाव में आगे रहेगी | सीकर में बारिश के बाद तापमान 10.5 में डिग्री गिरा 48 दिन बाद लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना | जयपुर के गणगौरी हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली लाश सफाई के दौरान गिरा मिला युवक, डॉक्टर को आया था दिखाने | आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे |