आंध्र प्रदेश: किसानों और महिलाओं संग धक्का मुक्की, पुलिस ने पूर्व सीएम से मिलने नहीं दिया - Jagan Mohan Reddy

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 135 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ YSRCP को बड़ी चुनावी पटखनी दी है. जिसका नतीजा यह हुआ कि जगनमोहन रेड्डी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. कुल मिलाकर देखा जाए तो आंध्र प्रदेश में टीडीपी की एकतरफा जीत ने चंद्रबाबू नायडू को केंद्र में भी किंगमेकर बना दिया है.

इस बीच, आज जब अमरावती के कुछ किसान और महिलाएं गुंटूर जिले के ताड़ेपल्ली में जगन मोहन रेड्डी से मिलने उनके आवास गए, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वे बड़े आस से हाथ में गुलदस्ते, फल और मिठाई लेकर वहां बधाई देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन जगन मोहन के सुरक्षा कर्मी और पुलिस ने किसानों को उनके आवास में प्रवेश करने नहीं दिया.

किसानों ने पुलिस से अनुरोध किया कि उन्हें उनके विधायक को बधाई देने का मौका दिया जाए. लेकिन पुलिस ने उनकी एक ना सुनी. पुलिस इस बात से नाराज थी कि वे मजाक करने आए थे. इस बीच जगन मोहन से मिलने आई जनता और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.

इस बाबत लोगों का कहना है कि हम बड़े ही अरमान के साथ हमारे क्षेत्र के विधायक से मिलने आए थे. उन्हें बधाई देने आए थे. लेकिन हमें उनसे मिलने नहीं दिया गया. इससे पहले जब वह राज्य के मुख्यमंत्री थे, उस समय भी हमने मिलने की कोशिश की थी लेकिन मिलने नहीं दिया गया था. हर समय वे हमारे गांवों से होते हुए सचिवालय तक पर्दे बांधकर जाते थे. उस समय जब हम में से कोई मिलने की कोशिश करता था, तो पुलिस उन्हें मिलने नहीं देती थी और धक्का देकर साइड कर देती थी.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |