तेलंगाना में बारिश का कहर, बिजली गिरने से 9 की मौत - Rain In Telangana

हैदराबाद: दक्षिण-पश्चिम मानसून गुरुवार तक राज्य के भद्राचलम और मेडक तक पहुंच गया. इसके चलते आदिलाबाद और मेडक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जबकि महबूबनगर और वारंगल जिलों में छिटपुट बारिश देखने को मिली. इस बीच आदिलाबाद जिले में चार, संयुक्त मेडक जिले में चार और नागरकुरनूल जिले में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में पेड़ गिरने, बिजली के खंभे टूटने और घरों की छत उड़ने जैसी घटनाएं हुईं. बुधवार रात से गुरुवार तक सबसे ज्यादा 10 सेमी बारिश जोगुलंबा गडवाला जिले के आलमपुर में दर्ज की गई.

वहीं, नलगोंडा जिले के नागार्जुनसागर में 8 सेमी, देवरकोंडा में 7 सेमी, नागरकुरनूल जिले के कलवाकुर्ती में 7 सेमी बारिश हुई. इसके चलते राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.

बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
मेडक जिले के हवेलीघनपुर मंडल के शमनापुर गांव के किसान सिद्धैया और नंदू की बिजली गिरने से मौत हो गई. इसके अलावा मेडक जिले के ही कौडीपल्ली मंडल के दलवथ गेमनायक और कुली बिलिपुरम गोपाल की भी बिजली के चपेट में आने से मौत होने की खबर है.

इसके अलावा आदिलाबाद जिले के अनाका संतोष और अनाका स्वप्ना, निर्मल जिले के दिलावरपुर मंडल निवासी मुदारपु प्रवीण, तनूर मंडल के रहने वाले मागिरवाड श्री, नागरकुरनूल जिले के वेलडांडा मंडल की जंगिली एडम्मा और उनके दामाद कृष्णैया की भी बिजली गिरने से मौत हो गई.

तीन दिन बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार को भी आदिलाबाद, निजामाबाद, वारंगल, करीमनगर, हैदराबाद, मेडक और महबूबनगर में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिनों में पूरे राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के फैलने की उम्मीद है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
Akhilesh Yadav vs Amit Shah: 'आप 20-25 साल और अध्यक्ष रहेंगे', अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह ने ऐसे ली चुटकी | Waqf Bill: जदयू बोला- विधेयक मुस्लिम विरोधी, ये नैरेटिव गलत; शिवसेना-यूबीटी ने बताया जमीन हड़पने वाला बिल | Rajasthan: निवेशकों से मांगी जा रही शिकायत, लॉन्च हुआ ऐप- राजस्थान दिवस पर CM भजनलाल की बड़ी घोषणाएं | टोंक में ईद के जुलूस पर विवाद, पुलिस और नमाजियों में नोकझोंक | सीकर में नशीला पदार्थ पिलाकर युवती का किडनैप, जयपुर में जबरदस्ती शादी और रेप का आरोप | सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने सपरिवार प्रधानमंत्री मोदी से की शिष्टाचार भेंट, ‘अटल नमो पथ’ पुस्तक भेंट की | REET मामले में CBI जांच की याचिका खारिज होने पर सियासी बवाल, डोटासरा बोले- 2 साल से मगरमच्छ ही पकड़ रहे | सीएम भजनलाल शर्मा ने आम लोगों को दी बड़ी सौगात, 10 हजार करोड़... पत्रकार हेल्थ कवरेज योजना और चिकित्सा ऐप | जयपुर पुलिस कमिश्नर को अपशब्द बोलने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार: वीडियो में 6 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया | डोटासरा बोले- बीजेपी-RSS के हारे हुए नेताओं ने गदर मचाया:राठौड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी की कमेटी अफसरों को बुलाकर डांटती है, सरकार को हाईजैक किया |