नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बाद वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जो लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. हालांकि, इस बार भाजपा अपने सहयोगी दलों पर निर्भर है. इनमें जदयू और टीडीपी प्रमुख है. दोनों पार्टियों ने एनडीए की बैठक में यह विश्वास जताया है कि वे पूरी तरह से भाजपा के साथ बनी रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह चाहते हैं कि केंद्र की सरकार हमारे अधूर कामों को पूरा करने में मदद करे, हम पूरी तरह से उनके साथ हैं. टीडीपी प्रमुख चंद्र बाबू नायडू ने भी कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन पर पूरा भरोसा है.
शुक्रवार को एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी चुने गए थे. वह रविवार शाम 7:15 मिनट पर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी. वैसे से तो मोदी ने एनडीए की बैठक में साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल के नामों को लेकर कयासबाजी न करें और किसी को भी फोन जाता है, तो वे बार-बार वेरिफाई करें. फिर भी मीडिया में कुछ नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिन्हें उनके साथ शपथ दिलाई जा सकती है.
जिन नामों की चर्चा की जा रही है, उनमें राजनाथ सिंह, शिवराज चौहान, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिराग पासवान, जयंत चौधरी, जीतन राम मांझी, ललन सिंह प्रमुख हैं.
अन्य नामों में
सीआर पाटिल का भी नाम चल रहा है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.