JEE ADVANCED 2024 : रिजल्ट एनालिसिस कट ऑफ में 23 अंकों की बढ़ोतरी, फिर भी बढ़ी क्वालीफाई कैंडिडेट्स की संख्या - JEE Advanced Result Analysis

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का परिणाम जारी हो गया. परीक्षा में 1 लाख 80 हजार 200 कैंडिडेट्स बैठे थे. वहीं, आप अपना रिजल्ट जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इस परिणाम के जरिए करीब 48 हजार 248 कैंडिडेट को ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग ने क्वालीफाई घोषित किया गया है. यह सभी स्टूडेंट देश की 23 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की 17500 सीटों के लिए काउंसलिंग के पात्र घोषित किए गए हैं.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आईआईटी मद्रास ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे जेईई एडवांस्ड 2024 का परिणाम घोषित किया. जेईई एडवांस्ड से जोसा काउंसलिंग के लिए पात्र घोषित जनरल कैटेगरी की कट ऑफ में 23 अंकों की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद क्वालीफाई स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बीते साल 2023 में जहां परीक्षा देने वाले कैंडिडेट 179626 थे, इनमें से 42769 स्टूडेंट क्वालीफाई हुए थे. क्वालीफाई का यह परसेंटेज 23.81 था, जबकि जेईई एडवांस्ड 2024 के एग्जाम में 180200 कैंडिडेट बैठे थे, जिनमें से 26.77 फीसदी 48248 क्वालीफाई हुए.

ऐसा पहली बार हुआ : बीते साल की अपेक्षा 4479 कैंडिडेट्स इस बार ज्यादा क्वालीफाई हुए हैं. ऐसे में साफ है कि इस बार एडवांस्ड की परीक्षा में भी कैंडिडेट ने तैयारी से एक्जाम दिया है. बीते 6 साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि क्वालीफाई कट ऑफ बढ़ने के साथ ही कैंडिडेट्स की संख्या भी बढ़ी है. जबकि इसके पहले जब क्वालीफाई कट ऑफ कम होती है, तभी क्वालीफाइंग स्टूडेंट का प्रतिशत बढ़ा है.

फीमेल टॉपर ने बनाया रिकॉर्ड : देव शर्मा ने बताया कि फीमेल टॉपर द्विजा पटेल ने रिकॉर्ड कायम किया है, जो अब तक फीमेल टॉपरों में सबसे अधिक अंक पाने वाली छात्रा बन गई हैं. बीते तीन सालों में फीमेल टॉपर टॉप 10 कैंडिडेट्स में शामिल नहीं थी, लेकिन द्विजा पटेल ऑल इंडिया में 7वीं रैंक हासिल की है. इस बार पहली रैंक पर आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी हैं. उन्होंने इस परीक्षा में सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाते हुए 355 अंक हासिल किए हैं. परीक्षा के 64 साल के इतिहास में पहली बार 98.61 फीसदी अंक किसी विद्यार्थी को मिले हैं.

11 से लेकर 23 अंक तक बढ़ी है कट ऑफ : देव शर्मा ने बताया कि इस बार सभी कैटेगरी की कट ऑफ बढ़ गई है. यह 23 अंक बढ़ी है. बीते साल जहां 86 अंक कट ऑफ थी. इस बार यह बढ़कर 109 हो गई है. इसके अलावा ओबीसी कैटेगरी में कट ऑफ 21 अंक तक बढ़ी है. बीते साल 2023 यह 77 थी, जो 2024 में 98 हो गई है. इतनी ही बढ़ोतरी ओबीसी कैटेगरी में भी हुई है. एससी और एसटी कैटेगरी में ये 11 अंक बढ़ी है, जो साल 2023 में 43 थी और अब 11 अंक बढ़कर 54 हो गई है.

इसे भी पढ़ें - JEE ADVANCED 2024 में चौथी रैंक पाने वाले रिदम हैं तारक मेहता के फैन, जानें सफलता की पूरी इनसाइड स्टोरी - JEE ADVANCED 2024 Topper

ये रहे टॉपर : पहले स्थान पर दिल्ली जोन के वेद लाहोटी हैं, जिन्हें 355 अंक प्राप्त हुए तो दूसरे स्थान दिल्ली जोन के ही आदित्य हैं. उन्हें 346 अंक मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर मद्रास जोन के भोगलपल्ली संदेश हैं, जिन्हें 338 अंक हासिल हुए हैं तो चौथे स्थान पर रुड़की जोन के रिदम केडिया हैं. उन्हें 337 अंक मिले हैं. इस सूची में पांचवीं रैंक मद्रास जोन के पुट्टी कुशल कुमार को हासिल हुई है, जिन्हें 334 अंक प्राप्त हुए हैं. साथ ही छठी रैंक पर बॉम्बे जोन के राजदीप मिश्रा हैं. उन्हें 333 अंक प्राप्त हुए हैं तो सातवीं रैंक पर बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेश कुमार पटेल हैं, जिन्हें इस परीक्षा में 332 अंक मिले हैं. 8वें स्थान पर मद्रास के कोडुरु तेजेश्वर हैं और उन्हें 331 अंक हासिल हुए हैं. इसके अलावा 9वीं रैंक पर आईआईटी बॉम्बे के ध्रुवीन हेमंत हैं, जिन्हें 329 अंक मिले हैं तो 10वीं रैंक पर आईआईटी मद्रास जोन से अल्लादाबोइना श्री साईं देवी भगवान सिद्धविक सुहास हैं, जिन्हें 329 अंक प्राप्त हुए हैं.

2022, 2023 व 2024 के टॉपर में अंतर : 2024 में ऑल इंडिया में पहला स्थान पर दिल्ली जोन के वेद लाहोटी हैं, जिन्हें पूरे 355 अंक (98.61%) मिले हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है. वहीं, 2023 में ऑल इंडिया में पहला स्थान हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी को प्राप्त हुआ था. रेड्डी को 341 अंक मिले थे, जो कुल अंक का 94.72 फीसदी था. उससे पहले 2022 में ऑल इंडिया में पहली रैंक आरके शिशिर मुंबई जोन के आए थे. उन्हें 314 अंक प्राप्त हुए थे, जो कि 87.22 फीसदी थी. बात अगर फीमेल टॉपर की करें तो 2024 में द्विजा पटेल फीमेल टॉपर है. उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है. उन्हें 332 अंक मिले हैं, जो कुल अंक का 92.22 फीसदी है. वहीं, 2023 में फीमेल टॉपर नागा भव्या रही थीं. उन्हें 298 अंक मिले थे, जो कुल अंक का 82.77 फीसदी था. उससे पहले 2022 में फीमेल टॉपर तनिष्का काबरा थी. उन्हें 277 अंक मिले थे, जो कुल अंक का 76.94 फीसदी रहा था.

कैटेगरी के साथ कटऑफ

कैटेगरी 2022 2023-24
जनरल 55 86-109
ईडब्ल्यूएस 50 77-98
ओबीसी 50 77-98
एसटी 28 43-54
एससी 28 43-54
पूर्णांक 360 360-360

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |