सीकर के जीणमाता क्षेत्र में बस में बैठी महिला के पर्स से लाखों रुपए के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी का पता महिला को अपने पीहर पहुंचने पर लगा। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भीलवाड़ा जिले की रहने वाली शिव कंवर ने जीणमाता पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह पांच जून को अपने संबंधी संपत सिंह के यहां कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बासड़ी खुर्द आई थी। इसके बाद 7 जून को वह सुबह गांव रेटा से जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड से सुबह 6 से 10 बजे के बीच रोडवेज बस में यात्रा कर रही थी। उनके साथ 7 साल का बेटा हर्षवर्धन भी था।
शिव कंवर के पास पर्स में रखड़ी, कान की बाली सहित करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के जेवरात थे। जयपुर पहुंचने के बाद जब शिव कंवर ने अपना पर्स चेक किया तो उसमें से सारे जेवरात गायब मिले। इसके बाद बेटे हर्षवर्धन ने बताया कि पास में जो एक आदमी बैठा था उसने सारे गहने निकाले। शिव कंवर के अनुसार पास बैठे उस आदमी की उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच थी। परिवार ने दो दिन तक अपने स्तर पर उस आदमी का पता लगाने की कोशिश की लेकिन कोई भी पता नहीं चल पाया। फिलहाल अब जीणमाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.