जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी है। इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने 3 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि इलेक्शन की प्रोसेस जल्द शुरू हो जाएगी। इसी महीने वोटिंग की तारीखें भी आ सकती हैं।
लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के हिसाब से देखें, तो विधानसभा चुनाव में फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। उसे 33 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस और PDP की सीटें मिला दें, तो INDIA ब्लॉक 45 सीटों पर आगे रहेगा। BJP 29 सीटों पर लीड ले सकती है। लोकसभा चुनाव में PDP कश्मीर में अलग लड़ी थी। जम्मू में उसने INDIA ब्लॉक को सपोर्ट किया था।
ये प्रिडिक्शन, इलेक्शन कमीशन के डेटा, पॉलिटिकल एक्सपर्ट से बातचीत और लोकसभा चुनाव में पार्टियों की परफॉर्मेंस से निकला है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटिंग का पैटर्न बदल भी सकता है।
लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों में से BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 2-2 सीटें जीती हैं। एक सीट निर्दलीय कैंडिडेट को मिली है। जम्मू-कश्मीर परिसीमन की फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक, 114 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 90 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। बाकी 24 सीटें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर, 2023 में चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि सितंबर, 2024 तक हर हाल में जम्मू-कश्मीर में चुनाव करा लिए जाएं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि 30 सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में 2014 के बाद से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं।
लोकसभा चुनाव में वोटिंग के रिकॉर्ड टूटे, महबूबा और उमर हारे
जम्मू-कश्मीर में इस बार के लोकसभा इलेक्शन में दो बातें खास रहीं। आर्टिकल-370 हटने के बाद हुए पहले चुनाव में वोटिंग के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। जम्मू-कश्मीर में इस बार 58.46% वोटिंग हुई। दूसरी बड़ी बात रही- घाटी के दो सबसे बड़े लीडर महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला चुनाव हार गए। उमर अब्दुल्ला तो पहली बार चुनाव हारे हैं।
अब सवाल है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या कह रहे हैं, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला की हार के क्या मायने हैं। एक और बात ये कि तिहाड़ जेल में कैद होने के बावजूद चुनाव जीतने वाले इंजीनियर राशिद की जीत का घाटी की सियासत पर क्या असर होगा। दैनिक भास्कर ने इस पर पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स से बात की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.