इंटरनेशनल क्रिकेट में अमेरिका और भारत के मुकाबले का कोई इतिहास नहीं है।
हां, हॉकी के मैदान में दोनों देशों के बीच एक यादगार मैच खेला गया था। दोनों देशों की हॉकी टीम 92 साल पहले 11 अगस्त 1932 को लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में भिड़ी थीं। तब भारत ने अमेरिका को 24-1 से हराया था।
आज टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में पहली बार उतरी अमेरिका ने सभी को चौंकाया है। पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी।
इंडिया के खिलाफ उतरने वाली अमेरिकी स्क्वॉड की एक और बात चौंकाती है। इस स्क्वॉड में 8 प्लेयर भारतीय मूल के हैं। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवल्कर, और निसर्ग पटेल शामिल हैं। पाकिस्तान मूल के भी दो खिलाड़ी हैं, अली खान और शयान जहांगीर।
नसाउ में मौजूद भास्कर रिपोर्टर संदीपन बनर्जी ने अमेरिका के वाइस कैप्टन एरोन जोंस से बातचीत की। इंडिया से मैच पर जोंस ने कहा कि उनकी टीम कॉन्फिडेंट है। तैयारी भी पूरी है। पिच पर जोंस ने कहा कि अमेरिका में काफी क्रिकेट खेला है और यहां की पिचों से वाकिफ है। यहां की पिचों का बर्ताव थोड़ा असमान होता है।
जब जोंस से पूछा गया कि आप विराट कोहली के फैन हैं। उनसे बातचीत का मौका मिलेगा। इस पर जोंस ने कहा कि विराट ही नहीं, पूरी टीम इंडिया के खिलाफ खेलना एक्साइटिंग होगा। जब जोंस से पूछा गया कि IPL खेलना चाहेंगे तो वे बोले- जरूर। मौका मिला तो भविष्य में IPL जरूर खेलना चाहूंगा।
लीग राउंड में यह भारत का तीसरा मुकाबला है और टीम इंडिया ने दो मैच जीते हैं। इंडिया ने आयरलैंड और पाकिस्तान को हराया है। भारतीय टीम अमेरिका के खिलाफ मैच जीत लेती है, तो सुपर-8 राउंड के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। यही समीकरण अमेरिका के लिए भी है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.