राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर राजस्थान पुलिस एकेडमी में बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान डीजीपी यू आर साहू ने अगवानी की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस सेवा में बेहतर काम मरने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर सीएम ने राजस्थान पुलिस के उत्सव फंंड को 1 से डेढ़ करोड़ करने की घोषणा की।
सीएम ने कल्याण निधि और वेलफेयर फंड के लिए की घोषणा
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान तीन बड़ी घोषणा की। उन्होंने राजस्थान पुलिस कल्याण निधी में 1करोड़ रुपए देने, राजस्थान पुलिस वेलफेयर फंड में 1 करोड़ रुपए देने और राजस्थान पुलिस उत्सव फंड में जारी 1करोड़ रुपए की राशि को बढा कर डेढ़ करोड रुपए कर दी हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस का अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास धेय वाक्य पर हम सभी को मिल कर काम करना हैं। गैंग और गिरोह को प्रदेश में पनपने नहीं देना हैं। राजस्थान पुलिस को आधुनिक बनाने के लिए सरकार हर सम्भव काम करने के लिए तैयार हैं। सरकार चाहती है कि राजस्थान पुलिस हर फील्ड में बेहतर काम कर रहे जिस से प्रदेश की पुलिस का नाम देश में गूंजे।
आज शाम पुलिस बैंड प्रदर्शन
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर शाम को जयपुर में जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड प्रदर्शन का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम शाम 7 बजे रखा गया हैं। इस कार्यक्रम में पुलिस मुख्यालय के अधिकारी सहित आमजन भी शामिल होंगे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.