एसई भर्ती परीक्षा 2021 के 13 सितंबर 2021 काे हिंदी व सामान्य ज्ञान के पेपर को लीक कर पाैरव गैंग को भेजने वाले राजू मैट्रिक्स को एसओजी ने मंगलवार काे गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले शुक्रवार काे 3 ट्रेनी एसआई सहित पेपर लीक करने वाले व पेपर हल करने वाले 7 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया था।
पौरव कालेर गैंग ने 13 सितंबर 2021 काे बीकानेर की रामसहाय आदर्श सैकंडरी स्कूल से हिंदी व जीके का पेपर परीक्षा से पहले पेपर लीक किया था। गैंग ने पेपर काे साॅल्व करवाकर 10-10 लाख में बेचा था। पौरव कालेर की गिरफ्तारी के बाद एएसपी रामसिंह शेखावत, महावीर सिंह, चिरंजीलाल की टीम ने पूछताछ की ताे बीकानेर से हुए पेपरलीक की कड़ियां जुड़ती चली गईं।
पर्यवेक्षक को एक परीक्षार्थी के मोबाइल में मिला सॉल्व पेपर तो हुआ खुलासा
एसओजी में एडीजी वीके सिंह ने बताया कि राजू मैट्रिक्स स्कूल संचालक दिनेश सिंह चाैहान का परिचित था। राजू ने संचालक काे दाेनाें पेपर के 10 लाख रुपए दिए थे। राजू ने स्ट्राॅग रूम से परीक्षा कक्ष तक पहुंचाने के दाैरान ही पेपर के माेबाइल से फाेटाे लिए थे। पेपरलीक का खुलासा तब हुआ था, जब 13 सितंबर को पाली स्थित भारतीय विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर, पाली सेंटर में राजेश बेनीवाल के मोबाइल में हिंदी का सॉल्व पेपर पर्यवेक्षक पवन शर्मा ने देख लिया।
पर्यवेक्षक ने पुलिस बुलाकर राजेश को पकड़वा दिया। फिर सेंटर के बाहर से उसके साथी नरेंद्र खीचड़ को भी गिरफ्तार किया गया। तब नरेंद्र खीचड़ ने अपने चाचा नरेश दान चारण से पेपर खरीदना बताया था। पाली पुलिस की सूचना पर बीकानेर पुलिस ने नरेशदान सहित 6 काे गिरफ्तार कर पूछताछ की ताे राजू मैट्रिक्स का नाम सामने आया।
सहायक की ड्यूटी लगवा स्कूल से उड़ा लिया था पेपर
राजू ने पूछताछ में बताया कि उसने परिचित संचालक से खुद की स्कूल में सहायक की ड्यूटी लगवा ली थी। फिर प्रश्नपत्र परीक्षा कक्ष में पहुंचाने के दाैरान ही माेबाइल से फाेटाे खींचकर पेपर पाेरव कालेर, प्रवीण व तुलछा राम के माेबाइल पर भेज दिए। बीकानेर पुलिस ने नकल का मामला बताकर इस दबा दिया था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.