हरमाड़ा थाने में दर्ज अपहरण के मामले में पांच आरोपियों को रिमांड पर नहीं लेने, धाराएं कम करने और आरोपियों के परिवार के सरकारी कर्मचारी को आरोपी बनाने की धमकी देकर 40 हजार रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी सोनाराम मूलत: हनुमानगढ़ का रहने वाला है। आरोपी ने प्रकरण में कुल 2.5 लाख रुपए मांगे थे। पहली किस्त के रूप में मंगलवार को 40 हजार रुपए लिए थे। आरोपी की हरमाड़ा थाने में पहली पोस्टिंग है। इससे पहले कमिश्नरेट में प्रोबेशन के दौरान की कार्यशैली को लेकर शिकायतें थीं। 15 हजार के डमी नोट दिए... एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 7 जून को परिवादी ने शिकायत दी कि अपहरण के मामले में हरमाड़ा थाने का सब इंस्पेक्टर सोनाराम रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन किया तो उसने 2.5 लाख रुपए मांगे। बाद में 2 लाख रुपए में सौदा तय कर लिया।
मंगलवार को एएसपी भूपेन्द्र सिंह की टीम ने पहली किस्त के रूप में 40 हजार रुपए लेते समय उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। परिवादी के पास पूरे पैसे नहीं होने के कारण एसीबी ने 15 हजार के डमी नोट मिलवाए। उसके बाद परिवादी को थाने भेजा गया। थाने में जैसे ही रिश्वत ली, दबोच लिया। इससे पहले रिश्वत मांगने की शिकायत के बाद एसीबी ने सत्यापन किया तो सामने आया कि तीन दिन पहले सोनाराम ने परिवादी को कार में बैठाया और करीब दो घंटे तक इलाके में अलग-अलग जगह घुमाता रहा। इसी दौरान रिश्वत का सौदा तय हुआ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.