‘पंचायत’ फेम एक्टर पंकज झा ने हाल ही में बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी और डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर पॉलिटिक्स करने के आरोप लगाए थे।
उन्होंने अनुराग को स्पाइनलेस कहते हुए यह आरोप लगाया था कि डायरेक्टर ने उन्होंने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से निकालकर पंकज त्रिपाठी को सुल्तान का रोल दिया था।
ओशो के पास चले गए थे पंकज झा
अब उनके इस स्टेटमेंट पर अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया। अनुराग ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पंकज झा तब फिल्म की शूटिंग के लिए उपलब्ध नहीं थे। जब उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग शुरू करनी थी तब वो पेंटिंग करने के लिए ओशो के पास चले गए थे।
बजट टाइट था, उनका वेट नहीं कर सकते थे
अनुराग ने कहा, ‘मुझे वाकई याद नहीं कि क्या हुआ था। पर इतना जरूर है कि जब हमें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की शूटिंग शुरू करनी थी तब पंकज झा अवेलेबल नहीं थे। हमारा बजट बहुत टाइट था और हम उनका इंतजार नहीं कर सकते थे। ऐसे में हमने पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया।
अब झा सोचते होंगे कि 20 साल बाद वह पंकज त्रिपाठी बन सकते थे। वो शायद पंकज त्रिपाठी के बहुत कामयाब होने से अपसेट होंगे।
उन तक पहुंच पाना मुश्किल होता है
इंटरव्यू में अनुराग ने आगे कहा, ‘झा के साथ मैंने ‘गुलाल’ और ‘ब्लैक फ्राइडे’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। वो मेरे पसंदीदा एक्टर रहे हैं। मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा पर सच तो यह है कि उन तक पहुंच पाना बहुत मुश्किल होता है।’
2001 से एक्टिव हैं पंकज झा
पंकज झा 2001 से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वे पहली बार मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग’ में नजर आए थे। इसके अलावा वे ‘कंपनी’, ‘हासिल’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
हाल ही में रिलीज हुए वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 में वो विधायक चंद्रकिशोर सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.