उपखंड इलाके में बिजली की समस्याओं से निजात के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने चौमूं शहर के मोरीजा रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, इलाके में होने वाली बिजली कटौती, फॉल्ट और अन्य बिजली संबंधित समस्याओं के लिए इस कंट्रोल रूम के नंबर 9413389545 पर रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे कॉल कर सकते हैं, जिससे बिजली समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान किया जाएगा।
चौमूं बिजली निगम के एक्सईएन के.के. पारीक ने बताया- तेज अंधड़ बारिश के मौसम में रात्रि के समय लोगों को कोई परेशानी नहीं हो और तेज आंधी के कारण बिजली के पोल और पेड़ पौधे टूटने के कारण बिजली के तार टूटने जैसी कई घटनाएं होती हैं। बिजली से संबंधित जानकारी के लिए लोकल स्तर पर चौमूं शहर में हमारा बिजली घर के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है, जिसमें काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं।
बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सोशल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप में जानकारी शेयर की जाती है, जिनका तुरंत प्रभाव से कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता के नेतृत्व में तुरंत समाधान किया जाता है, जिससे आमजन द्वारा इस नंबर के जरिए तुरंत प्रभाव से सूचना दी जा सकती है।
शहर के मोरीजा रोड़ स्थित बिजली निगम एचटीएम कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। बिजली निगम के कंट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी रात्रि 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लगाई गई है। इस कंट्रोल रूम नंबर के माध्यम से आमजन से जुड़े हुए सभी लोग किसी भी प्रकार की समस्या के लिए कॉल कर सकते हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.